फर्जी दूतावास चलाने वाला हर्षवर्धन पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में कई खुलासे, बंगले पर लाकर पूछताछ

- Nownoida editor2
- 30 Jul, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद में फर्जी एंबेसी चलाने वाले नटवरलाल हर्षवर्धन जैन को गाजियाबाद पुलिस और यूपी एसटीएफ कवि नगर स्थित फर्जी एंबेसी वाले घर में लेकर पहुंची. यूपी एसटीएफ और गाजियाबाद पुलिस पूछताछ के लिए हर्षवर्धन जैन को कवि नगर स्थित के बी 35 में लेकर पहुंची है. इसी घर में चार देशों की फर्जी एंबेसी चलाई जा रही थी.
पत्नी को है
पूरे धंधे की जानकारी
हर्षवर्धन जैन को गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को रिमांड पर लिया था. जिसके बाद उसे साढ़े ग्यारह बजे के आसपास जेल से बाहर निकाला गया. फिर पुलिस ने उसका मेडिकल चेकअप कराकर पूछताछ शुरू की. यूपी एसटीएफ और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उससे गोपनीय ढंग से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान हर्षवर्धन के बताया कि उसकी पत्नी को पूरे धंधे की जानकारी है. कहां से पैसे आते हैं, कहां जाते हैं सब कुछ पता है. पूछताछ के बाद फिर उसका मेडिकल हुआ.
23 जुलाई
को हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि 23 जुलाई को STF की नोएडा यूनिट ने बड़े जलसाज को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. आरोपी अवैध रूप से दूतावास चल रहा था. लोगों की विदेश में नौकरी लगने के नाम पर ठगी करता था. मकान के अंदर अवैध रूप से बेस्ट आर्कटिक दूतावास चल रहा था. खुद को कई देशों का एम्बेसडर बताता था.
लोगों पर ऐसे जमाता था प्रभाव
नोएडा एसटीएफ ने फर्जी दूतावास
चलाने वाले का खुलासा किया था. यह जालसाज अपनी गाड़ियों पर डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट
लगाकर चलता था और लोगों पर प्रभाव डालता था. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य लोगों के साथ
मॉर्फ की हुई फोटो भी दर्शाया करता था. हवाला के कारोबार से जुड़े होने के भी सबूत
मिले.
12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, 34 देशों की मुहर जब्त
आरोपी हर्षवर्धन पूर्व में
चंद्रास्वामी और अदनान खशोगी नाम के आर्म्स डीलर्स के साथ भी मिलकर काम करता था.
हर्षवर्धन के पास से अवैध सेटेलाइट फोन भी बरामद किए गए. डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट
के साथ चार गाड़ियां, 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मोर लगे हुए फर्जी दस्तावेज, विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मुहर, 44 लाख कैश, 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट बरामद
किए गए थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *