यीडा के सीईओ से मिला आईईए प्रतिनिधिमंडल, ई-नीलामी पर रोक लगाने की मांग, रखी और भी कई मांगें
- Sajid Ali
- 30 Jul, 2025
Noida: इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (IEA) के प्रतिनिधिमंडल ने यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश सिंह से औपचारिक मुलाकात कर उन्हें पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं. YEIDA से उद्योगों के अनुकूल नीतियां लागू करने का अनुरोध किया. वहीं, औद्योगिक भूखंडों की ई-नीलामी प्रक्रिया को रोकने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल ने किराए पर चल रहे उद्योगों के लिए अलग से भूखंड आवंटन की योजना लाने की मांग भी की.
ई-नीलामी प्रक्रिया
को रोकने की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी. विशेष रूप से, प्रतिनिधिमंडल ने 4000 वर्ग मीटर तक के औद्योगिक भूखंडों की ई-नीलामी (e-bidding) प्रक्रिया को रोकने की मांग की. प्रतिनिधियों का कहना था कि ई-नीलामी प्रक्रिया से छोटे और मध्यम उद्योगों की स्थापना में विलंब होगा, जिससे यमुना औद्योगिक क्षेत्र के विकास की गति प्रभावित हो सकती है.
भूखंड आवंटन
की योजना लाने की मांग
इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण द्वारा आरसीसी निर्माण को अनिवार्य करने के निर्णय पर भी आपत्ति जताई और इसे औद्योगिक इकाइयों के शीघ्र निर्माण में एक बाधा बताया. विकास राय ने बताया कि संस्था ने यमुना औद्योगिक क्षेत्र में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर न होने से उद्योगों के क्रियाशील होने में हो रही देरी से भी CEO को अवगत कराया साथ ही लंबे समय से किराए पर चल रहे उद्योगों के लिए अलग से भूखंड आवंटन की योजना लाने की मांग भी की.
औद्योगिक
हितों की रक्षा के लिए संवाद जरूरी
यमुना
प्राधिकरण के नव नियुक्त सीईओ राकेश सिंह से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में IEA अध्यक्ष संजीव शर्मा,
विशाल गोयल, प्रमोद झा, नरेंद्र
सौम, हरीश सिंह एवं विकास राय शामिल थे, सभी सदस्यों ने औद्योगिक हितों की रक्षा के लिए सकारात्मक संवाद की
आवश्यकता पर बल दिया और YEIDA से उद्योगों के अनुकूल नीतियां
लागू करने का अनुरोध किया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







