Greater Noida में अतिक्रमण पर तगड़ा एक्शन, 18 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा, जेसीबी ने पल में गिराया अवैध निर्माण!
- Rishabh Chhabra
- 30 Jul, 2025
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए बिसरख ऐमनाबाद गांव में अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई प्राधिकरण की अर्जित कब्जा प्राप्त जमीन पर की गई, जहां अवैध रूप से आरएमसी प्लांट और निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका था। प्राधिकरण ने इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए साफ संदेश दे दिया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीईओ को मिली थी अवैध अतिक्रमण की जानकारी
प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार को जानकारी मिली थी कि बिसरख ऐमनाबाद के खसरा संख्या 225 में प्राधिकरण की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही थी और निर्माण की शुरुआत भी हो चुकी थी। सीईओ ने तुरंत एसीईओ सुमित यादव को जांच के निर्देश दिए।
टीम ने बुलडोजर चलाकर पूरे अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
इसको लेकर जांच के लिए वर्क सर्किल-3 की टीम को भेजा गया। जांच में पाया गया कि सूचना बिल्कुल सही थी। मौके पर आरएमसी प्लांट लगा हुआ था, चारदीवारी बना दी गई थी और कुछ कमरे बनाने की तैयारी चल रही थी। इसके बाद प्राधिकरण की टीम बुधवार शाम को मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलाकर पूरे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
जमीन की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये आंकी गई
इस कार्रवाई का नेतृत्व वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम कर रहे थे, उनके साथ मैनेजर रोहित गुप्ता और अन्य टीम सदस्य भी मौजूद थे। टीम ने जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को तोड़ दिया और पूरे 8900 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। इस जमीन की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अवैध निर्माण किया तो होगी कड़ी कार्रवाई- एसीईओ
एसीईओ सुमित यादव ने कहा कि यह जमीन प्राधिकरण की है और इसे जबरन कब्जा करने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अधिसूचित एरिया में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी इस तरह की निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी अवैध निर्माण को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और कानून के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की यह कार्रवाई साफ तौर पर एक मजबूत संदेश है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि प्राधिकरण की जमीनों की सुरक्षा के लिए टीम लगातार काम कर रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







