Greater Noida: 'सिर्फ दफ्तर नहीं, अब फील्ड में अफसर! ' बारिश के बीच हाई अलर्ट पर प्रशासन, CEO ने खुद संभाली कमान
- Rishabh Chhabra
- 31 Jul, 2025
ग्रेटर नोएडा शहर की सड़कों और अंडरपासों में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक हुई तेज बारिश ने जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। मगर इस बार स्थिति कुछ अलग रही। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पूरी टीम पहले से ही तैयार थी और सुबह से ही फील्ड में नजर आई। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक, हर कोई जलभराव से निपटने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में डटा रहा।
सीईओ ने दिए फील्ड में डटे रहने के निर्देश
दरअसल तेज बारिश के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि वे फील्ड में मौजूद रहें और जहां भी जलभराव दिखे, उसे तुरंत दुरुस्त कराएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीईओ के निर्देश का असर साफ दिखाई दिया, वर्क सर्किल के सुपरवाइजर से लेकर प्रभारी तक, सभी क्षेत्र में सक्रिय नजर आए।
फील्ड में डटी रही पूरी प्राधिकरण टीम
तेज बारिश के बाद जिन इलाकों में जलभराव हुआ, वहां प्राधिकरण की टीम ने तुरंत पंप लगाकर पानी की निकासी शुरू कर दी। एक्सपो मार्ट अंडरपास, डीएफसीसी अंडरपास जैसे प्रमुख स्थानों पर जलभराव को खत्म करने के लिए पंप लगातार चलते रहे। इसके अलावा सभी वर्क सर्किल की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में जलभराव की स्थिति की जानकारी और अपडेट ग्रुप पर साझा करती रहीं।
शीर्ष अधिकारी खुद उतरे सड़कों पर
इस पूरी प्रक्रिया में प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी भी पूरी तरह सक्रिय रहे।एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ सुमित यादव, ओएसडी अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक एके सिंह, खुद फील्ड में जाकर व्यवस्थाओं की निगरानी करते नजर आए। उनके साथ-साथ वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, राजेश कुमार गौतम, राजेश कुमार निम, नागेंद्र सिंह, नरोत्तम सिंह, प्रभात शंकर, पीपी मिश्र, रतिक सहित सभी वर्क सर्किल के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और सुपरवाइजर भी टीम के साथ मौके पर डटे रहे।
सड़क धंसने की खबर पर तुरंत हुई कार्रवाई
हैबतपुर में रोड धंसने और शाहबेरी में सड़क किनारे कटाव की खबर मिलते ही प्राधिकरण की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रिपेयर वर्क तुरंत शुरू कर दिया गया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि प्राधिकरण अब किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस बार की बारिश ने भले ही जलभराव की स्थिति पैदा की, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सक्रियता और तत्परता ने यह दिखा दिया कि अगर तैयारी मजबूत हो तो बड़ी से बड़ी चुनौती भी संभाली जा सकती है। अधिकारियों की फील्ड में मौजूदगी और तेजी से की गई कार्रवाई ने लोगों को राहत दी और विश्वास भी बढ़ाया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







