https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेनो वेस्ट इस सोसाइटी में बत्ती गुल, 52 टावरों के 6500 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर

top-news
जनरेटर भी नहीं किया काम
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर हाईफाई सोसाइटियों में फ्लैट खरीद कर रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है। कभी पानी की किल्लत से परेशान होते हैं तो कभी का पानी भरने से समस्या हो जाती है। 

10 घंटे बाद भी नही आई बिजली
अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज एक सोसाइटी में हाईटेंशन वैक्यूम सर्किट में बारिश का पानी भर जाने से फॉल्ट हो गया। जिसके कारण 6500 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में 10 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी बिजली व्यवस्था सुचारु नहीं हो पाई है। सुबह से डीजी चलने के बाद वह भी बंद हो गया। 

मूलभूत सुविधाओं से वंचित
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस एजेंसी की लापरवाही के कारण 52 टावरों में रहने वाले लोग पानी से लेकर अन्य सुविधाओं से वंचित हैं।  बुधवार देर रात बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भर गया था। पानी भर जाने के कारण सोसाइटी की मेन एचटी वैक्यूम सर्किट में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे सोसाइटी में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई।

एचटी वैक्यूम सर्किट में फाल्ट 
निवासियों को उम्मीद थी कि जल्द बिजली आ जाएगी। जैसे ही टीम को लगा कि कमी को दूर कर दिया गया है, वैसे फिर से एचटी वैक्यूम सर्किट में फाल्ट हो गया। निवासियों ने बताया कि मेंटेनेंस टीम की ओर से जानकारी दी गई है कि जल्द बिजली आपूर्ति सुचारु होगी। निवासियों ने बताया कि 10 से अधिक घंटे से यही संदेश दिया जा रहा है। बिजली नहीं होने से काफी समस्या हो रही है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग परेशान हैं और पूरी दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *