गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर, जानिए योगी सरकार की ट्रांसफर लिस्ट में और कौन अधिकारी शामिल?
Assistant Police Commissioners of noida and Ghaziabad transferred
- Shiv Kumar
- 01 Aug, 2025
लखनऊः योगी सरकार ने यूपी पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया है। सीएम योगी के निर्देश पर 39 डिप्टी एसपी (डिप्टी एसपी) का गुरुवार देर रात ट्रांसफर किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रशांत कुमार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस सूची में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त का भी नाम शामिल है।
डिप्टी एसपी महोबा हर्षिता गंगवार का लखनऊ ट्रांसफर
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के आदेश के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) एसीओ लखनऊ गौरव कुमार शर्मा को डिप्टी एसपी नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट लखनऊ, डिप्टी एसपी महोबा हर्षिता गंगवार को डिप्टी एसपी तकनीकी सेवा लखनऊ, मंडला अधिकारी मुरादाबाद सीमा यादव को सहायक सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, डिप्टी एसपी बुलंदशहर शिव ठाकुर को मंडला अधिकारी मुरादाबाद, डिप्टी एसपी सीतापुर दीपक कुमार द्वितीय को मंडलाअधिकारी आगरा, सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नेहा त्रिपाठी को डिप्टी एसपी सीतापुर, डिप्टी एसपी मैनपुरी सत्य प्रकाश शर्मा को सहायक सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली, डिप्टी एसपी उन्नाव ऋषिकांत शुक्ला को डिप्टी एसपी मैनपुरी, सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर तेज बहादुर सिंह को डिप्टी एसपी उन्नाव तबादला हुआ है।
इसी तरह सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ धर्मेंद्र कुमार सिंह को सहायक सेना नायक 10वी वाहिनी पीएसी बाराबंकी, डिप्टी एसपी मुरादाबाद शैलजा मिश्रा को डिप्टी एसपी पीटीसी मुरादाबाद, वहीं, डिप्टी एसपी लोक शिकायत लखनऊ विजय प्रताप यादव प्रथम को सहायक सेनानायक 48वीं वाहिनी सोनभद्र, डिप्टी एसपी बाराबंकी सुमित त्रिपाठी को सहायक सेनानायक दो वाहिनी पीएसी सीतापुर, डिप्टी एसपी बलिया प्रभात कुमार द्वितीय को डिप्टी एसपी केंद्रीय वस्त्र भंडार कानपुर नगर, डिप्टी एसपी मुरादाबाद रुद्र कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज डिप्टी एसपी साइबर थाना बाँदा विजय प्रताप द्वितीय को सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर भेजा गया है।
डिप्टी एसपी देवरिया का महराजगंज तबादला
डिप्टी एसपी महाराजगंज अनुज कुमार सिंह को डिप्टी एसपी गोरखपुर, डिप्टी एसपी खीरी गवेन्द्र पाल गौतम को को सहायक सेनानाथ 45 से वाहिनी पीएसी अलीगढ़, सहायक पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर अरविंद कुमार द्वितीय को डिप्टी एसपी खिरी, डिप्टी एसपी महाराजगंज आभा सिंह को डिप्टी एसपी देवरिया, डिप्टी एसपी देवरिया शिव प्रताप सिंह प्रथम को डिप्टी एसपी महाराजगंज, पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय आनंद कुमार चतुर्थ को सहायक सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, पुलिस उपाध्यक्ष अमरोहा श्वेताभ भास्कर को पुलिस उपाध्यक्ष अमेठी, पुलिस उपाध्यक्ष पुलिस मुख्यालय लखनऊ अखिलेश राजन को डिप्टी एसपी बांदा, सहायक सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा, राकेश कुमार नायक को सहायक सेना नायक एक वाहिनी एसएसएफ लखनऊ, पुलिस उपाध्यक्ष अपराध लखनऊ राम शब्द को डिप्टी एसपी फिंगरप्रिंट ब्यूरो लखनऊ, सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अमित कुमार को डिप्टी एसपी पीटीसी मेरठ, सहायक सेनानायक पांचवी वाहिनी एसएसएफ सहारनपुर प्रदीप कुमार यादव को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ बनाया गया है।
डिप्टी एसपी एलआईयू अयोध्या सीतापुर भेजे गए
डिप्टी एसपी जालौन राम सिंह यादव द्वितीय को सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी, सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद अंबुज सिंह यादव को डिप्टी एसपी जालौन, पुलिस उपाध्यक्ष जालौन उमेश कुमार पांडे को सहायक सेनानायक तीन वाहिनी एसएसएफ प्रयागराज, डिप्टी एसपी अलीगढ़ जयशंकर मिश्र को डिप्टी एसपी बलिया, डिप्टी एसपी मुख्यालय लखनऊ जगमोहन सिंह को डिप्टी एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, पुलिस उपाध्यक्ष जनपद हरदोई शिल्पा कुमारी को डिप्टी एसपी गोरखपुर और डिप्टी एसपी चंदौली आशुतोष को डिप्टी एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ स्थानांतरित किया गया है. जबकि डिप्टी एसपी सीतापुर संगम कुमार को डिप्टी एसपी बाराबंकी, डिप्टी एसपी एलआईयू अयोध्या दिनेश कुमार पाठक को डिप्टी एसपी एटीसी सीतापुर, पुलिस उपाध्यक्ष अयोध्या शैलेंद्र सिंह को डिप्टी एसपी एलआईयू अयोध्या और कंपनी कमांडर 15 वाहिनी पीएसी आगरा पुरुषोत्तम शर्मा को सहायक सेनानायक 83 वाहिनी पीएसी एटा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







