https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में बैठकर अमेरिका में ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, 18 गिरफ्तार, जानिए इनके ठगने का तरीका

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सेंट्रल नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में लैपटॉप बरामद किए गए हैं. साइबर थाना और थाना फेज-3 की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है.  

डाटा खरीद कर करते ठगी

पकड़े गए आरोपी गूगल ऐप के माध्यम से विदेशी नागरिकों का डाटा खरीद कर ठगी को अंजाम देते थे. विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर में वायरस भेजकर कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर ठगी करते थे. विदेशी नागरिकों को एक्स लाइट और आईबीएम ऐप के माध्यम से कॉल करते थे. कंप्यूटर को टीम विवर और अल्ट्रा विवर ऐप के माध्यम से रिमोट कंट्रोल कर वायरस भेजते थे.

इन ऐप के माध्यम से करते ठगी

ये नटवर लाल अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट स्पोर्ट का तकनीकी विशेषज्ञ बताकर विदेशी नागरिकों को कॉल करते थे. कंप्यूटर को सही करने के नाम पर zelle ऐप और क्रिप्टो करेंसी के जरिए पैसा वसूलते थे. नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने इस सफलता की जानकारी दी.


डीसीपी ने बताया इनके ठगी का तरीका

नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से 16 पुरूष हैं और दो महिलाएं हैं. इसमें दो मुख्य सरगना हैं और दोनों का ही नाम आकाश है. इन लोगों का एक साथी यूएस में है. इससे डाटा लेकर ईमेल ब्लास्टिंग कराते थे. मेल में ये लोग खुद को माइक्रोसॉफ्ट टीम का हिस्सा बताते थे और मेल में लिखते थे आपके कंप्यूटर वायरस आ गया है. उस वायरस को दूर करने के नाम पर उन लोगों के साथ ठगी करते थे.

क्रिप्टो करेंसी में लेते थे पेमेंट

उन्होंने कहा कि ये लोग मेल में फोन नंबर देते थे, जिस पर लोग इनसे संपर्क करते थे. कॉल के लिए ये लोग एप का इस्तेमाल करते थे. कंप्यूटर से वायरस हटाने के लिए ये लोग टिम विवर का इस्तेमाल कर के कंप्यूटर का एक्सेस लेते थे और फिर उनसे ठगी करते थे. ये लोग क्रिप्टो में पेमेंट लेते थे.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *