सांसद डिंपल यादव-इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी, गुलाबी गैंग सड़कों पर उतकर किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

- Nownoida editor1
- 02 Aug, 2025
Mahoba: देश की महिला सांसदों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर गुलाबी गैंग एक बार फिर सड़कों पर उतर आया है। शुक्रवार को गुलाबी गैंग की सैकड़ों महिलाओं ने बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा।
पूरे नारी समाज का अपमान
गुलाबी गैंग की महिलाओं ने मौलाना साजिद रशीदी और करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र राणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि इन दोनों ने महिला सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन के खिलाफ अशोभनीय और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जो न केवल उनकी गरिमा पर हमला है, बल्कि पूरे नारी समाज का अपमान है। गुलाबी गैंग ने ज्ञापन में कहा कि जब देश की महिला सांसदों को इस तरह की भाषा का सामना करना पड़ रहा है, तो आम महिलाओं की स्थिति का अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है। मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव पर जिस तरह की टिप्पणी की वह निंदनीय है। योगेन्द्र राणा की टिप्पणी इकरा हसन के लिए महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाती है।
सख्त कार्रवाई न होने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी
फरीदा बेगम ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द से जल्द दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की तो गुलाबी गैंग दिल्ली में बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि महिला सम्मान के लिए यह संघर्ष जरूरी है, और महिलाएं अब चुप बैठने वाली नहीं हैं। प्रदर्शन के दौरान गुलाबी गैंग की महिलाओं ने डीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। गुलाबी गैंग ने यह भी कहा कि वह महिला सांसदों के अपमान को देश की हर महिला का अपमान मानती है और इसके खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष किया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *