https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ट्रैक्टर चोर और पुलिस के में पहले हुई रेस फिर मुठभेड़, एक घायल दूसरा और गिरफ्तार

top-news
थाना सेक्टर-24 पुलिस व वाहन चोर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक कर घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस नेहरू का तो ट्रैक्टर लेकर भागे चोर
पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि रात्रि में थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा पिलर नं0-94 के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी एनटीपीसी की तरफ से एक ट्रैक्टर पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।   पुलिस टीम को चेकिंग करता देख ट्रैक्टर को अचानक से मोड़कर सर्विस रोड पर भगाने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया । इस पर  ट्रैक्टर सेक्टर-54 के जंगल की तरफ छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे व अपने आपको पुलिस टीम से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया
पुलिस की गोली से एक चोर घायल
आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान वीरेन्द्र कश्यप उर्फ बिंदु (34) निवासी  पीलीभीत वर्तमान पता त्रिलोकपुरी के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है। ट्रैक्टर सवार दूसरे बदमाश को पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान जसवंत सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी ग्राम धुलिया, थाना निगोही, शाहजहाँपुर, उम्र करीब 55 वर्ष के रूप में हुई है। जिसके कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है। दोनो के कब्जे से चोरी का एक ट्रैक्टर आयशर कम्पनी रजि0नं0- UP16CL7875 मय ट्रॉली के बरामद किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जेल में हुई दोस्ती, बाहर निकाल कर करने लगी चोरी
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि  वीरेन्द्र कश्यप उर्फ बिंदु नशे का आदी है व वर्ष 2016 में चोरी के अभियोग में जेल जा चुका था। जेल में रहकर अन्य अपराधियों के सम्पर्क में आकर चोरी के नए-नए तरीके सीखने लगा। जसवंत सिंह भी नशे का आदी है और वीरेन्द्र कश्यप के सम्पर्क में आकर चोरी करने लगा। दोनो नोएडा, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में घूम फिरकर पार्किंग व सुनसान जगहों पर खड़े वाहनों की रैकी कर लॉक खोल कर चोरी कर ले जाते थे। साथ ही बंद पड़े घरो में ताला लगा देखकर रैकी कर घरों से कीमती सामान चोरी कर लेते थे।  बरामद ट्रेक्टर  मोदी मॉल के पीछे से चोरी किया था, जिसे ये बेचने के लिए ले जा रहे थे। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *