https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा के गांव-गांव में पहुंचेगा गंगाजल, इस योजना पर काम कर रहा है प्राधिकरण, दिसंबर तक है ये लक्ष्य

top-news
ग्रेटर नोएडा के गांव-गांव में पहुंचेगा गंगाजल, इस योजना पर काम कर रहा है प्राधिकरण, दिसंबर तक है ये लक्ष्य
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने क्षेत्र के गांवों में भी गंगाजल पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत आवासीय सेक्टरों से सटे गांवों में पाइपलाइन से गंगाजल की सप्लाई होगी. पाइपलाइन से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है.

चल रहा है पाइप लाइन बिछाने का काम

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जिम्मेदारी है कि उसके अधिसूचित क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गांव में मूलभूत सुविधा कराने की. भूजल के गिरते स्तर के कारण लोगों के बीच पेयजल की समस्या हो गई है. ऐसे में अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए प्राधिकरण ने पहले फेज में 122 गांवों में पेयजल पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है. वर्तमान में 80 गांव में भूजल की आपूर्ति की जा रही है और 38 गांव में पाइप लाइन बिछाने का काम हो रहा है.  

25 गांवों को जल्द मिलेगा गंगाजल

गांवों तक गंगाजल पहुंचाने की कवायद के तहत पहले चरण में उन गांवों को पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा जो सेक्टरों के नजदीक हैं. इस साल के अंत तक कई गांवों में गंगाजल की सप्लाई शुरू हो जाएगी. पाइपलाइन के विस्तार का फायदा सेक्टरों के आसपास बसे 25 गांवों को मिलेगा. प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार का कहना है कि 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना पर काम चल रहा है. इससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा.

नहीं होगी पेयजल की समस्या

ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पूरे इलाके में गंगाजल सप्लाई करने की योजना पर प्राधिकरण काम कर रहा है. प्राधिकरण नेटवर्क को दुरूस्त करने की दिशा में काम कर रहा है. फिलहाल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भूजल और गंगाजल दोनों की सप्लाई कर रहा है. 206 नलकूपों की मदद से लगभग 180 एमएलडी भूजल की आपूर्ति रोजाना की जा रही है. वहीं, 60 से 70 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *