एशियन चैंपियनशिप 2025 में नोएडा के खिलाड़ियों ने जीता मेलड, वतन वापसी पर जोरदार स्वागत, भावुक हुए अनीस और अदिति

- Nownoida editor2
- 04 Aug, 2025
Noida: उत्तर प्रदेश स्केटर्स के एशियाई चैम्पियनशिप 2025 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. नोएडा के रहने वाले अनीस राज और अदिति राणा ने विदेश में भारत का परचम लहराया है. दक्षिण कोरिया में हुई रोलर स्केटर्स एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में इन्होंने मेडल जीता है.
मेडल लेते वक्त भावुक हो गए अनीस राज
अनीस राज खिलाड़ी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश और इंडिया के लिए पहला गोल्ड था. दक्षिण कोरिया में पोडियम जाने के बाद जब नेशनल एंथम बज रहा था तब काफी प्राउड महसूस हो रहा था. आंखों में खुशी के आंसू आ रहे थे, जिसे मैंने कंट्रोल किया. अनीस ने कहा कि मैं यह गोल्ड अपनी टीम को डेडिकेट करना चाहूंगा. टीम का नाम पैराडाइज है. अपने पैरेंट्स को भी डेडिकेट करना चाहूंगा जिन्होंने मेरे पीछे बहुत मेहनत किया है. अदिति राणा ने कहा कि कोच और टीम के अन्स सहयोगियों का बहुत सपोर्ट मिला. दक्षिण कोरिया में खेलने का अच्छा एक्सपीरियंस रहा.
कोच और परिवार ने किया जोरदार स्वागत
परिवार और कोच ने इन दोनों को जोरदार स्वागत किया. दोनों खिलाड़ियों के परिवार में खुशी का माहौल है. अदिति राणा ने रजत पदक और अनीस राज ने स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. नोएडा के सेक्टर 63 में दोनों खिलाड़ियों को दक्षिण कोरिया से लौटने पर सम्मानित किया गया. दक्षिण कोरिया में 30 जुलाई को एशियाई स्केटिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ.
संघ ने की ये मांग
यूपी रोलर स्केटिंग संघ के महासचिव डीएस राणा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि बेहद अहम है. प्रदेश के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. प्रदेश सरकार ऐसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें. वहीं, संदीप भटनागर ने कहा कि सामान्य स्केटिंग रिंक के साथ ही बैंक ट्रैक की भी सुविधा होनी जरूरी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *