बरसात के मौसम ने खोल दी नोएडा प्राधिकरण की पोल, नर्क में तब्दील हुए कई इलाके, किसान नेता ने दी ये चेतावनी
- Sajid Ali
- 04 Aug, 2025
Noida: बरसात के मौसम ने नोएडा प्राधिकरण के वर्ल्ड क्लास सिटी के दावे की पोल खोल कर रख दी है. कई जगहों पर जलजमाव से पहले से ही प्राधिकरण परेशान था. अब कई जगहों पर सड़क और नाली टूट गए हैं. कुछ दिनों की बारिश ने कई इलाकों को नर्क बना दिया है. सड़क टूट गई, सड़क पर गड्ढे हो गए हैं और उन गड्ढों में पानी भर जाने से हादसे हो रहे हैं. वाहन चालक को गड्ढे की गहराई का पता नहीं चल पाता है वे हादसे के शिकार हो जा रहे हैं. इसे लेकर किसान नेता ने प्राधिकरण को अल्टीमेटम दिया है.
DSE रोड की हालत दयनीय
सामाजिक कार्यकर्ता एवं किसान चौधरी नेता बीसी प्रधान ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि हाईटेक सिटी का नाम सिर्फ कागज़ों में चमक रहा है, जबकि जमीनी सच्चाई इससे उलट है. उन्होंने बताया कि सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला DSC रोड और विजयंत थापर पेट्रोल पंप से बरौला तक बदहाल स्थिति में है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है.
सड़क, नाली, ट्रैफिक सभी ध्वस्त
चौधरी बीसी प्रधान ने कहा जनता का पैसा प्राधिकरण खा रहा है, और सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा. सड़कें टूटी हैं, नाली जाम हैं और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.
हाईटेक सिटी का है ये हाल
उन्होंने यह भी जोड़ा कि हाईटेक सिटी कहे जाने वाले नोएडा में यदि यही हालात हैं, तो विदेशों में इसका नाम किस विकास के आधार पर हो रहा है? बीसी प्रधान ने अधिकारियों पर लापरवाही, सुस्ती और जनहित के प्रति असंवेदनशील रवैये का आरोप लगाते हुए तत्काल सुधार की मांग की.
व्यवस्था नहीं सुधरी तो करेंगे आंदोलन
स्थानीय लोगों ने भी बताया कि क्षेत्र में कई बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. बीसी प्रधान ने चेताया कि अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी, तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







