एक झटके में 20 वर्षीय युवक बना अरबपति, जानिए कैसे हुआ यह कारनामा
युवक के खाते में आए 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए
- Shiv Kumar
- 05 Aug, 2025
Greater Noida: आज के डिजिटल युग में जितनी जिंदगी आसान हुई है उतनी परेशानी भी बढ़ी है। आजकल बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह ऑनलाइन हो गया है, जिससे लोगों को सहूलियत मिल रही है। लेकिन साइबर ठगों के लिए यह कमाई का सबसे बड़ा मौका भी बना है। लेकिन ग्रेटर नोएडा में इसका उलटा हुआ है। इस बर बैंक खाते से पैसे हड़पे नहीं बल्कि डाले गए हैं, वह भी इतनी बड़ी रकम की आप जानकर हैरान रह जाएंगे। 20 वर्षीय युवक के खाते में आए 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए हैँ।
मोबाइल पर मैसेज आया, चेक किया तो सही निकला
दनकौर में रहने वाले एक युवक की मृतक मां के बैंक खाते में हजारों करोड़ रुपए आए हैं। बता दें मोबाइल पर पैसा आने का मैसेज प्राप्त होने के बाद युवक के होश उड़ गए। तत्काल उसने ऑनलाइन अपने खाते की डिटेल चेक की। बैंक खाते में जमा रुपए की संख्या को देखकर वह अचंभित रह गया। बताया जा रहा है कि खाते में लगभग एक अरब से अधिक रुपए आए हैं।
बैंक ने इनकम टैक्स को दी सूचना
युवक के खाते में इतना बड़ा अमाउंट आने के बाद बैंक प्रबंधन ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी। विभाग ने युवक का खाता फ्रीज करा दिया है। पैसा कहां से आया इसकी जांच चल रही है।
2 महीने पहले हुई मां की मौत का यूपीआई चल रहा बेटा
ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर में रहने वाले 20 साल के युवक दीपक की मां गायत्री देवी की लगभग दो माह पहले मौत हो गई थी। बैंक खाते के यूपीआई का उपयोग दीपक कर रहा है। बैंक अकाउंट कोटक महेंद्रा बैंक में है। सोमवार शाम को बैंक की तरफ से उसे अकाउंट में पैसे आने का मैसेज प्राप्त हुआ। बैंक में आए 36 डिजिट की रकम देखकर वह हैरान हो गया। कुछ ही देर में सूचना पूरे गांव में फैल गई। लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। युवक से बैंक में आए पैसों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है रकम लगभग एक अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







