https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिका का निधन, कई राज्यों में दी अपनी सेवाएं, विवादों से भी रहा नाता

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

New Delhi: जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है. दिल्ली के RML अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. सत्यपाल मलिक लंबे समय से बीमार चल रहे थे, दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

कई राज्यों में रहे राज्यपाल

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक लंबे समय से किडनी की बीमारी से लड़ रहे थे. हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद 11 मई को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर, बिहार, गोवा और मेघालय में राज्यपाल रहे हैं. वहीं, उन्होंने 2018 में ओडिशा के राज्यपाल का अतिरिक्त पदभार भी संभाला.

इन्हीं के कार्यकाल में हटा धारा 370

23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे. इन्हीं के कार्यकाल में 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटाया गया था. सितंबर 2017 से अगस्त- 2018 तक बिहार के राज्यपाल रहे. नवंबर 2019 से अगस्त 2020 तक गोवा के राज्यपाल रहे. अगस्त 2020 से अक्टूबर 2022 तक मेघालय के राज्यपाल रहे.

मोदी के खिलाफ की थी बयानबाजी

राज्यपाल के पद से हटने के बाद से उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने राहुल गांधी को एक इंटरव्यू भी दिया था, जिसमें बीजेपी और केंद्र सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए थे. 2022 के बाद से वो कंट्रोवर्सी में काफी रहे. पुलवामा आतंकवादी घटना को लेकर भी पीएम पर विवादित बयान दिया था.

दो मामलों में चल रही सीबीआई जांच

सीबीआई ने उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पहली प्राथमिकी 60 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट को जारी करने कथित भ्रष्टाचार से संबंधित थी. 2017-18 में जम्मू कश्मीर कर्मचारी स्वास्थ्य देखभाल बीमा का ठेका देने के लिए इंश्योरेंस कंपनी से घूस के तौर पर ली गई थी. दूसरी प्राथमिकी 2019 में एक निजी फर्म को किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के सिविल वर्क के लिए 2,200 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट देने में से जुड़ी थी. इन दोनों मामलों की जांच चल रही है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *