नोएडा में कुत्तों का आतंक, 7 महीने में एक लाख से अधिक लोगों को बना चुके हैं शिकार, हर महीने 18 हजार डॉग बाइट केस

- Nownoida editor2
- 05 Aug, 2025
Noida: नोएडा की सड़कों पर आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. 7 महीने में लाखों लोगों को आवारा और पालतू कुत्ते काट चुके हैं. जुलाई महीने में कुत्ते के काटने के मरीजों की संख्या 18251 थी. बीते दो महीनों में 2000 से ज्यादा लोगों को बंदर और बिल्लियों ने भी काटा है.
2 महीने में 32 हजार लोगों को कुत्ते ने काटा
नोएडा की सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. पिछले दो महीने
में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुत्तों ने लगभग 32000 लोगों को काटा है. आवारा कुत्ते सड़क पर चलने वाले आम
लोगों के लिए अब खतरा बन रहे हैं.
7 महीने में लाखों को काटा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 7
महीने में जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी संस्थानों में लाखों लोगों को एंटी रेबीज
वैक्सीन लगाई गई है. नोएडा के गांव और सेक्टरों में लगातार डॉग बाइट के मामले बढ़
रहे हैं. नोएडा में स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर गंभीर है. जनवरी से जुलाई तक डॉग
बाइट के लाखों केस सामने आए हैं.
एक लाख 8 हजार डॉग बाइट केस
नोएडा जिला अस्पताल के एसीएमओ टीकम सिंह कहा कि मेरे पास जो डाटा है वह जुलाई
तक का डाटा है. इस साल अभी तक जो मेरे पास केस आए हैं वह हैं एक लाख सात हजार 632.
ये डाटा पिछले सात महीने का है, मतलब जनवरी से लेकर जुलाई तक के एक लाख आठ हजार के आसपास डॉग बाइट के केस
आए हैं.
हर महीने 18 हजार लोगों को काट रहे कुत्ते
उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने में केस काफी बढ़े हैं, सामान्य तौर पर 12 से 13 हजार केस हर महीने
आ रहे थे, लेकिन वह केस अब 18 हजार तक हो गए हैं. मतलब हर
महीने 18 लोगों को कुत्ते काट रहे हैं. मतलब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुत्तों के
आतंक से लोग काफी परेशान है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *