https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

लोन देने के नाम पर लगा चुके हैं लाखों लोगों को चूना, 11 गिरफ्तार, ऐसा बना रखा था ठगी का मायाजाल

top-news
लोन देने के नाम पर लगा चुके हैं लाखों लोगों को चूना, 11 गिरफ्तार, ऐसा बना रखा था ठगी का मायाजाल
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: जीरो ब्याज पर लोन देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने एक महिला सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से भारी मात्रा में सामान बरामद किए गए हैं.

तीन साल से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर

नोएडा के साइबर थाना पुलिस और फेस वन थाना पुलिस ने लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. इनके पास से 43 लैंडलाइन फोन, 21 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 61 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपी सेक्टर 16 में पिछले तीन साल से अवैध रूप से फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे.  

लाखों लोगों को लगा चुके हैं चूना

शातिर आरोपी देश के अलग अलग राज्यों के लाखों लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी का शिकार बना चुके हैं. रजिस्ट्रेशन और जीएसटी जमा करने के नाम पर बीमा पॉलिसी कराकर अवैध कमाई करते हैं. नोएडा के साइबर थाना पुलिस और फेस वन थाना पुलिस ने यह सफलता पाई है. नोएडा डीसीपी यमुना प्रसाद ने इसकी जानकारी साझा की है.

डीजीपी ने दी ये जानकारी

नोएडा डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि थाना फेज- 1 क्षेत्र में एक फर्जी कॉल सेंटर पकड़े गए हैं, जिसमें से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह के मास्टर माइंड गौरव जोशी और उनकी पत्नी नेहा, ये लोग मौके से मिले नहीं, पूछताछ की गई तो पता चला कि इनका मुख्य काम विक्रम सिंह देखता था. हम लोग कॉल सेंटर चलाते थे, लोन के नाम पर लोगों को टारगेट करते थे. इंश्योरेंस के लिए फर्जी डक्यूमेंट प्रोवाइड कराते थे. इंश्योरेंस के पैसे अपने पास जमा करा लिया करते थे. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *