https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में मृत महिला के बैंक अकाउंट में आए अरबों रुपए का हुआ खुलासा, जानिए किसके थे पैसे

top-news
अरबों रुपये महिला के खाते में आने का मामला निकला तकनीकी गड़बड़ी, बैंक ने दी सफाई लोन ऐप ने किया खेल
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के दनकौर कस्बे में एक मृत महिला गायत्री देवी के बैंक खाते में अचानक अरबों रुपये आने की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। लेकिन अब बैंक ने इस मामले को लेकर स्थिति साफ कर दी है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह एक तकनीकी गलती थी, जो एक लोन ऐप की वजह से सामने आई। महिला का यह खाता सात दिन पहले ही बंद किया जा चुका था और इसमें कोई रकम नहीं थी। खाते को जीरो बैलेंस के कारण पहले ही फ्रीज कर दिया गया था।

क्या था मामला?
दनकौर निवासी मृत महिला गायत्री देवी का खाता ग्रेटर नोएडा की एक निजी बैंक शाखा में था। उनके बेटे दीपक के मोबाइल में महिला का बैंक खाता यूपीआई से जुड़ा हुआ था। सोमवार को जब दीपक ने मोबाइल में अकाउंट बैलेंस देखा, तो उसमें 37 अंकों की भारी-भरकम राशि दिखाई दी, जो 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए जैसी प्रतीत हो रही थी। इस खबर ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी।

 जांच में क्या निकला?
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह और बैंक शाखा प्रबंधक अभय कुमार ने पुष्टि की कि खाते में कोई रकम नहीं आई थी। यह खाता एक लोन ऐप से जुड़ा था, जिसमें तकनीकी गड़बड़ी के कारण इतनी बड़ी रकम दिखाई गई। बैंक अधिकारियों का कहना है कि खाता पहले से ही फ्रीज था और जीरो बैलेंस दिखा रहा है। यह कोई फाइनेंशियल फ्रॉड नहीं बल्कि तकनीकी त्रुटि थी। पुलिस व बैंक मिलकर मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो।

अफवाह निकली इनकम टैक्स नोटिस की बात

बता दे की मंगलवार को युवक की मां के अकाउंट में अरबो रुपए आने की खबर सुर्खियां बटोरी थी अफवाह यह भी पहले थी कि इनकम टैक्स विभाग में युवक को नोटिस दिया है हालांकि एक दिन बाद यह सब मामला झूठा निकला।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *