नोएडा में साइबर गिरोह का खुलासा, व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर की थी 26 लाख की ठगी, 4 साइबर ठग गिरफ्तार

- Nownoida editor1
- 24 Jan, 2025
Noida: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर संदेश भेज कर इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के चार शातिर साइबर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और कर्नाटक के लोगों को ठगी का शिकार बना चुके है। इनके कब्जे से 7 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 4 चेक बुक और अन्य सामान बरामद हुए हैं।
डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर व्हाट्सएप ग्रुप में जोडकर संदेश भेज कर इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 26,11,727 रुपये की ठगी करने वाले कुलदीप गिरी, शादाब हुसैन साहिल और खुशी मौहम्मद को जलवायु विहार स्टेडियम रोड से किया गिरफ्तार किया गया है।
13 जनवरी को दर्ज हुआ था मुकदमा
डीसीपी ने बताया कि ठगी के शिकार पीड़ित ने 13 जनरी को थाना साइबर क्राइम में शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में जोडकर संदेश भेज कर इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 26,11,727 रुपए ठगी की गयी।
6 लाख रुपये से अधिक पैसे बैंक खातों में फ्रीज
गिरफ्तार आरोपी कुलदीप
गिरी ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर इंवेसमेंट के
नाम पर एपीके फ़ाइल भेज कर वादी के मोबाइल का एक्सिस लेकर धोखाधड़ी की थी। डीसीपी ने
बताया कि शिकायतकर्ता के 6,34,831 रुपये विभिन्न बैंक खातों मे फ्रीज कराये गए है,
जिनकी वापसी की कार्यवाही प्रचलित हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *