सीबीआई की टीम पहुंची नोएडा प्राधिकरण, बिल्डरों के कंस्ट्रक्शन स्टेटस की ली जानकारी, किया साइट वेरिफिकेशन

- Nownoida editor2
- 06 Aug, 2025
Noida: बुधवार को सीबीआई की टीम नोएडा प्राधिकरण पहुंची, जहां पर 10 बिल्डर के कंस्ट्रक्शन स्टेटस की जानकारी ली और साइट का भी निरीक्षण किया. नोएडा में सबवेंशन स्कीम के तहत सीबीआई ने 22 बिल्डरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें से 10 बिल्डर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में आते हैं. प्राधिकरण में सीबीआई की टीम ने 10 बिल्डर की कंस्ट्रक्शन से जुड़ी जानकारी ली.
प्राधिकरण में 10 बिल्डरों के बारे में ली जानकारी
प्राधिकरण में करीब डेढ़ घंटे के आसपास टीम रही. इस दौरा कंस्ट्रक्शन की जानकारी ली कि साइट पर कितना ओसी, सीसी जारी किया गया है. दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास सीबीआई की टीम प्राधिकरण के सेक्टर- 6 स्थित दफ्तर पहुंची. ग्रुप हाउसिंग विभाग गए वहां पर अधिकारियों ने उन्हें बिल्डरों के कंस्ट्रक्शन स्टेटस की जानकारी दी. सीबीआई की टीम ने सारी जानकारी को दर्ज किया और फिर वहां से साइट निरीक्षण के लिए निकल गए.
कुछ दिन पहले हुई थी छापेमारी
बता दें कि कुछ दिन पहले ही NCR में बिल्डर और फाइनेंशियल संस्थानों के खिलाफ CBI ने छापेमारी की थी. होम बायर्स को ठगने वाले बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. 22 बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. वहीं, उनके 47 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. बिल्डर-फाइनेंस कंपनियों की सांठगांठ बेनकाब करने में सीबीआई की टीम लगी है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में CBI की रेड हुई थी.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर CBI ने यह कदम उठाया है. ‘Subvention Scheme’ के नाम पर हजारों होमबायर्स से धोखाधड़ी का आरोप है. फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनों की जबरन वसूली और बिल्डरों की मिलीभगत उजागर हुई है. छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज़, डिजिटल सबूत CBI ने जब्त किए गए थे.
सुप्रीम कोर्ट की शरण में गए थे खरीदार
नोएडा एनसीआर के हजारों फ्लैट खरीदारों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. शिकायत की थी कि बिल्डर तो फ्लैट बना नहीं रहे, ऊपर से बैंक या फाइनेंशियल संस्थाएं घर खरीदारों पर लोन की किस्तों के लिए दबाव बना रहे हैं. इसके पीछे सबवेंशन स्कीम नाम की एक नई तरकीब का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें बिल्डर, बैंक और लोन लेने वाले के बीच समझ होती है कि ईएमआई बिल्डर देगा, लेकिन बाद में सारा बोझ खरीदार पर डाल दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को जांच सौंपी है. नोएडा एनसीआर के लगभग 40 परियोजनाओं में हजारों फ्लैट खरीदार फंसे हुए हैं. नोएडा स्पोर्ट्स सिटी घोटाले की भी सीबीआई जांच कर रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *