साइबर अपराधियों को संसाधन मुहैया कराने वाले गिरोह का खुलासा, 5 गिरफ्तार, ऐसे चलता था इनका काला कारोबार

- Nownoida editor2
- 06 Aug, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 'ऑपरेशन तलाश' के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों को बैंक खाता, डेबिट कार्ड, प्री-एक्टिवेटेड सिम आदि उपलब्ध कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. सूरजपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पांच मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 7 डेबिट कार्ड बरामद किया है.
घंटा गोल चक्कर से पांच लोगों की गिरफ्तारी
सूरजपुर थाना पुलिस ने बुधवार को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता
से चनप्रीत सिंह, रणवीर सिंह, जगमोहन धाकड़, नवीन और आदित्य शर्मा घंटा गोल चक्कर
के पास से गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से साइबर अपराधियों को बैंक खाता,
डेबिट कार्ड, प्री-एक्टिवेटेड सिम आदि उपलब्ध
कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.
एक खाता से 15 हजार रुपए कमाते हैं
ये सभी एक संगठित साइबर अपराधी गिरोह से जुड़े हैं, जो लोगों को फर्जी गेमिंग, ट्रेडिंग एप्स के माध्यम व 'डिजिटल अरेस्ट' करके उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए उनके रुपयों की ठगी करके बैंक खातों में
ट्रांसफर करा लेते है. ये अपराधी बैंक खाताधारकों को एक प्रतिशत कमीशन का लालच
देकर उनसे उनके बैंक खाते की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर बैंक खाते में पंजीकृत
सिम कार्ड का 'रिमोट एक्सेस' ऐप के
माध्यम से साइबर अपराधियों को देकर प्रति खाता 15,000 रुपये
कमाते हैं.
10 से लेकर बीकॉम पास हैं ये अपराधी
साइबर अपराधियों द्वारा इन खातों का प्रयोग करके साइबर अपराध के पीड़ितों से
धोखाधड़ी कर धनराशि ट्रांसफर कराई जाती है, जिसे बाद में कई अन्य खातों में या क्रिप्टो करेंसी (USDT) के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया जाता है. इस प्रकार अवैध धन अर्जित कर आपस
में बांट लेते हैं. इनमें से चार एमपी के हैं और एक दिल्ली से हैं. सभी की उम्र 19
साल से 25 साल के बीच है. जो कि 10 से लेकर बीकॉम पास हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *