Greater Noida में रोड किनारे कूड़ा डालने पर दो वाहन जब्त, एक लाख रुपए जुर्माना

- Nownoida editor1
- 07 Aug, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गठित क्यूआरटी (क्विक रेस्पोंस टीम) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने बुधवार को सेक्टर चाई-फाई के पास 80 मीटर रोड के किनारे कूड़ा डालते हुए एक ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़ लिया। उसे जब्त करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ट्रैक्टर -ट्राली के मालिक के द्वारा भुगतान किए जाने पर ही छोड़ा जाएगा।
किसी को बख्शा नहीं जाएगा
दूसरी कार्रवाई सेक्टर जू- 3 में की गई। रोड किनारे कूड़ा डालते हुए एक टिपर को पकड़ा गया। इसे भी जब्त करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक स्वास्थ्य आरके भारती ने बताया कि क्यूआरटी की टीम फील्ड में घूम रही है। कोई भी इधर-उधर कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया तो उस पर तगड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
कूड़ा इधर-उधर न फेंकें
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। कूड़ा इधर-उधर न फेंकें , सिर्फ डस्टबिन में ही कूड़ा डालें।
बता दे की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसके तहत सोसाइटियों कंपनी और फैक्ट्री के अलावा पार्क और सड़क के किनारे अधिकारी निरीक्षण कर कूड़े का निस्तारण करवा रहे हैं। वही कूड़े का सही निस्तारण न करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जा रहा है। बारिश के मौसम में प्राधिकरण इसलिए और सतर्क है क्योंकि कचरे में पनपे मच्छर और मक्खियों से तमाम प्रकार की बीमारियां फैलती हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए बारिश के सीजन में अपने आसपास कूड़ा और जमा पानी ना होने देने की अपील सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार करता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *