नोएडा में दो चेन चोरनी की गिरफ्तार, इनके चोरी करने के तरीके जानकर आप हो जाएंगे हैरान

- Nownoida editor1
- 08 Aug, 2025
Noida: नोएडा में पुरुषों के साथ महिलाएं भी चेन स्नेचिंग कर रही है। ऐसी एक गिरोह की दो महिलाओं को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ₹100000 से अधिक कैश बरामद हुआ है। बरामद सोने की चेन को दोनों महिलाओं ने 1 अगस्त को ई रिक्शा में बैठकर बुजुर्ग व्यक्ति के गले से छीन कर फरार हो गई थी। बुजुर्ग ने चेन चोरी की शिकायत सेक्टर थाना पुलिस में की थी। पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश कर रहे थे।
चेन बेचकर पैसों का कर लिया था बंटवारा
थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा गुरुवार को चेन चोरी करने वाली रामा उर्फ सुनीता पत्नी राजेश और लीलावती पत्नी राजेन्द्र को सेक्टर 26 से गिरफ्तार किया गया है। इनके के कब्जे से चोरी की गयी चेन को बेचकर प्राप्त हुए पैसों में से रामा के कब्जे कुल 51,200 व दूसरी महिला लीलावती के कब्जे से कुल 50,340 रुपए बरामद हुए ।
ई-रिक्शा में बैठकर बुजुर्गों को बनाती थी निशान
दोनो अभियुक्ता ई रिक्शा मे बैठे वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं को निशाना बनाकर सवारी के रुप मे उनके साथ बैठकर मौका देखकर उनके आभूषण व पर्स आदि चोरी कर मौका देखकर ई रिक्शा से उतरकर फरार हो जाती थी। महिलाएं अपने साथ छोटे बच्चे भी रखती है, ताकि कोई उन पर शक भी न कर सके।
फरीदाबाद के एक गांव में दोनों साथ में रहती है
53 वर्षीय राम उर्फ सुनीता ग्राम निराहवली थाना- छांयसा जिला फरीदाबाद की रहने वाली है। वही लीलावती मूल रूप से राजस्थान अलवर की रहने वाली है और वर्तमान में फरीदाबाद में रहती है। दोनों महिलाओं के खिलाफ पहले भी चोरी के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं ।फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओं का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।पुलिस के अधिकारी को कहना है कि इन दोनों महिलाओं को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा,जिससे इस तरह के अपराध करने वालों को सबक मिले।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *