https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

रक्षाबंधन पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस का अनोखा तोहफा, बहनों को मिला सुरक्षा का वचन और हेलमेट

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद में इस बार रक्षाबंधन का पर्व कुछ अलग ही अंदाज में मनाया गया. जहां आमतौर पर भाई अपनी बहनों को मिठाई, कपड़े या गहनों का तोहफा देते हैं, वहीं गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बहनों को ऐसा उपहार दिया, जो उनकी सुरक्षा से सीधा जुड़ा है. सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया और शहर के विभिन्न चौराहों पर महिलाओं को हेलमेट वितरित किए.


पुलिसकर्मियों ने बहनों से लिया ये वचन

अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुद महिलाओं के “भाई” बने. उन्होंने उनसे राखी बंधवाई और गिफ्ट के रूप में हेलमेट दिया. साथ ही महिलाओं से यह वचन भी लिया कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगी और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगी.

सुरक्षा कवच पाकर बहनें खुश

हेलमेट पाकर कई महिलाओं की आंखें नम हो गईं. उनका कहना था कि रक्षाबंधन पर अब तक का यह सबसे अनोखा और सार्थक उपहार है. एक महिला ने मुस्कुराते हुए कहा, "भाई का असली वचन हमारी सुरक्षा करना है, और आज पुलिस ने वही निभाया है. इस बार भाई का वचन मिठाई या गिफ्ट में नहीं, बल्कि हेलमेट के रूप में मिला — जो बहनों की सुरक्षा का असली प्रतीक है."


कई इलाकों में चला अभियान

यह अभियान गाज़ियाबाद के प्रमुख स्थानों — रिवर हाइट चौराहा, हापुड़ चुंगी, मोहननगर, पुराना बस अड्डा और लालकुआं— पर चलाया गया. इन स्थानों पर भारी भीड़ जुटी और स्थानीय लोग भी इस पहल का हिस्सा बने.

समय और दूरी नहीं देखता हादसा

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट न केवल कानून का पालन करने का साधन है, बल्कि यह सड़क हादसों में सिर की चोट से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है. अक्सर लोग पास के सफर के लिए हेलमेट नहीं पहनते, लेकिन दुर्घटना समय और दूरी नहीं देखती.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *