https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में नाली विवाद में डबल मर्डर, मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार, लगातार बदल रहा था ठिकाना

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा थाना जारचा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में वांछित एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक हत्या की घटना के बाद से फरार चल रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
थाना जारचा पुलिस को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के मामले में वांछित आरोपी निखिल बरहेला किसी वाहन से खटाना की ओर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने आनन्दपुर पुलिया के पास घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस (.315 बोर) और बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार बरामद हुई।

नाली विवाद में हुई थी दोहरी हत्या
मामला 20 अक्टूबर 2025 का है। थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम सैंथली में नाली के पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिसमें अजयपाल और दिपांशु नामक दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। जांच में निखिल बरहेला का नाम सामने आया, जो तब से फरार था।

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी
थाना जारचा प्रभारी के अनुसार, हत्या के बाद से कोट गांव निवासी निखिल लगातार जगह बदल रहा था। पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया। गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या में प्रयुक्त असलहा तथा अन्य सहयोगियों के ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *