https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

भाईदूज पर गौतबुद्ध नगर की जेल में पहुंची 3074 बहनें, कैदी भाइयों का तिलक और पूजन किया

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कारागार मंत्री के निर्देश पर 23 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से भाईदूज के पावन पर्व पर गौतमबुद्धनगर जिला कारागार में बंदियों की अपनी बहनों से मुलाकात, टीका व पूजन की विशेष व्यवस्था कराई गई।

परिसर में टेंट, दरी की व्यवस्था
भाईदूज के अवसर पर बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं। उन्होंने बंदियों की दीर्घायु की कामना करते हुए तिलक व पूजन किया। कारागार प्रशासन द्वारा मुलाकाती बहनों के लिए चाय, बिस्कुट, पुलाव, केला, सेब, फ्रूटी, शुद्ध मिनरल वाटर और शीतल जल आदि की व्यवस्था की गई। इन व्यवस्थाओं में कारागार परिवार, अपराध निरोधक समिति, प्रोमेथियस स्कूल, कल्चर होटल्स और नजीर फूड्स जैसी सेवी संस्थाओं का सहयोग रहा। इसके साथ ही कारागार परिसर में टेंट, दरी, कुर्सियों और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

55 पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे
भाईदूज पर कुल 3074 महिला व बच्चों ने जेल पहुंचकर अपने भाइयों को टीका किया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार लगभग 55 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। इस अवसर पर अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल संजय कुमार शाही, राजेश कुमार मौर्य, सुरजीत सिंह, शिशिरकांत, अनूप कुमार, अनुज कुमार, कमल चंद, मनोज कुमार सिंह, श्रीमती ज्ञान लता पाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *