https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

साहिबाबाद सब्जी मंडी में बवाल के बाद फायरिंग, एक की मौत, तीन घायल, इस वजह से चली गोली

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद सब्जी मंडी में गोली चली है. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गोली चलाने का आरोप है. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, गोलीबारी के बाद मचे भगदड़ में तीन लोग घायल हो गए हैं. गोलीबारी की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. गोलीबारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है.

सचिव ने बुलाई थी बैठक

नवीन एवं फल सब्जी मंडी साहिबाबाद के अंदर सोमवार सुबह सचिव के द्वारा फल विक्रेता व सब्जी विक्रेताओं से एक मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें 30 से 40 वर्ष पुराने ठिए को बाहरी व्यक्तियों को आवंटन करने के सचिव पर आरोप लगे थे. जिसके मद्देनजर सचिव के द्वारा मीटिंग कराई गई थी.


30 पुराने ठेकेदार को हटाने पर बवाल

मीटिंग के दौरान मंडी समिति का फल सब्जी विक्रेताओं ने जमकर विरोध किया था. साथ ही बाहरी व्यक्तियों को मोटी रकम लेकर 30 साल पुराने ठेकेदारों को हटाकर बाहरी व्यक्तियों को ठिए देने का विरोध हो रहा था, जिस बीच नए आवंटन वाले बाहरी व्यक्तियों के द्वारा मंडी समिति व फल सब्जी मंडी विक्रेताओं के बीच में पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग की गई. फायरिंग में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल हुए.

सचिव की नियुक्ति के बाद से लगातार विवाद

आपको बता दें जब से साहिबाबाद सब्जी मंडी के अंदर सचिव की नियुक्ति हुई है. तब से लगातार साहिबाबाद सब्जी मंडी के अंदर हर महीने किसी बात पर बवाल होता रहता है और ऐसे में एक बड़े स्तर पर जांच करने की जरूरत है कि इस पूरे मामले में आखिर सचिव मंडी समिति फल सब्जी मंडी विक्रेता व बाहरी व्यक्तियों का क्या रोल है जिसकी वजह से यह इतना बड़ा गोलीकांड आज हुआ है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *