गाजियाबाद जिला जज आशीष गर्ग का दिल का दौरा पड़ने से निधन, गमगीन हुआ न्यायालय परिसर
- Nownoida editor2
- 11 Aug, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद के जिला जज आशीष गर्ग का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. एक वरिष्ठ अधिवक्ता के अनुसार, उनका स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं था. हर्निया के ऑपरेशन के लिए वह यशोदा अस्पताल में भर्ती थे. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
30 अप्रैल को गाजियाबाद कोर्ट में तबादला
आशीष गर्ग को 30 अप्रैल 2025 को गाजियाबाद के जिला जज के पद
पर नियुक्त किया गया था. वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर के निवासी थे. इससे पहले वह
मथुरा में जिला जज के रूप में कार्यरत थे. अप्रैल 2024 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के
महानिबंधक के पद से उनका तबादला मथुरा जिला न्यायाधीश के पद पर किया गया था.
काफी मिलनसार व्यक्ति थे जिला जज आशीष गर्ग
जिला जज आशीष गर्ग के बारे में बताया जा रहा है कि वह बहुत
मिलसनार और सौम्य व्यवहार वाले व्यक्ति थे. वह जहां भी तैनात रहते एक दो वकील उनसे
मिल लेता था, फिर उनको
वह पहचान जाते थे. 10 अगस्त को आशीष गर्ग के हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ था,
इसके बाद उनकी हालत ठीक ठाक थी. यह उम्मीद जताई जा रही थी कि आज
सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
मौत की खबर सुनकर अस्पताल में पहुंचे कई लोग
वह पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे. लेकिन बाथरूम जाने के दौरान
उनको अचानक हार्ट अटैक आ गया,
जिस कारण सोमवार दोपहर उनका आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन की खबर
सुनकर गाजियाबाद कोर्ट में सभी सन्न हो गए. पूरे कोर्ट परिसर में माहौल गमगीन हो
गया. जिला जज आशीष गर्ग के निधन की खबर सुनकर कई लोग अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल
में उनके चाहने वालों की भीड़ जुट गई. लोग उनके परिजनों को ढांढस बंधाते भी दिखे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







