https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद में गैस रिसाव से 25 परिवार के लोग प्रभावित, कई लोग आईसीयू में भर्ती

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में गैस रिसाव से इलाके में हड़कंप मच गया है. 25 परिवार के लोग बीमार हो गए हैं, जिनमें से कई आईसीयू में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि हिंडन विहार के एक स्क्रैप गोदाम से यह गैस रिसाव हुआ है.

25 परिवार के लोग प्रभावित

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हिंडन विहार एक स्क्रैप गोदाम में कर्मचारी सुबह स्क्रैप कटिंग का काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया. मौके से कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग गए, लेकिन गैस पूरे इलाके में फैल गई. गैस की चपेट में आने से 25 परिवारों के लोगों को परेशानी होने लगी.

कई लोग आईसीयू में भर्ती

किसी का सांस फूलने लगा तो किसी को चक्कर आने लगी, कोई आंखों की जलन से परेशान हो गया तो कईयों को घबराहट होने लगी. कुछ लोग सरकारी अस्पताल में तो कुछ लोग प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गए. कई लोगों को आईसीयू में भी रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि कुछ मरीजों की 48 घंटे तक अस्पताल में रखकर मॉनिटरिंग करनी होगी.

सुबह सुबह मच गई अफरा तफरी

घटना के बारे में लोगों का कहना है कि सुबह का समय था लोग घरों में अपने-अपने घरों में रोजमर्रा के काम में लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक गैस रिसाव होने लगा. लोग आनन फानन में घर से बाहर निकले जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया.

सीएमओ ने कही ये बात

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि हिंडन विहार के अंदर स्क्रैप का गोदाम था. जहां पर पुराने सिलेंडर को काटने का काम चल रहा था. उसी दौरान किसी सिलेंडर से कोई गैस लीक हुई, जिससे लोगों को परेशानी हुई. लोग अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हुए हैं. सभी के स्टेबल कंडीशन में हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *