Mahakumbh में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर, 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड से रहा चुका कनेक्शन!
बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुईं हैं.
- Amit Mishra
- 24 Jan, 2025
बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुईं हैं. जी हां हम तिरंगा, क्रांतिवीर, ‘करण-अर्जुन’ और ‘नसीब’ जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की ही बात कर रहे हैं. दरअसल ममता कुलकर्णी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अपना पिंडदान कर दिया है. जिसके बाद अब वे महामंडलेश्वर बन गई हैं.
ममता साल 2000 से कर रहीं तपस्या
इससे पहले किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता से लंबी चर्चा की. इस चर्चा के बाद ममता को महामंडलेश्वर की उपाधि देने की घोषणा की गई है. इसके बाद दोनों ने अखिल भारतीय अखाड़े के अध्यक्ष रविंद्र पुरी से मुलाकात की और महामंडलेश्वर बनने की आगे की प्रक्रिया की गई. इस दौरान ममता को नया नाम भी दिया गया है, अब वह ममता नंद गिरी कहलाएंगी. हालांकि अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की जिंदगी इतनी भी आसान नहीं रही है. उनकी लाइफ अंडरवर्ल्ड के आस-पास भी घूमती रही है. जिसको लेकर ममता का कुछ और ही कहना है. ममता की मानें तो वे साल 2000 से तपस्या कर रही हैं और उन्होंने इससे पहले दीक्षा भी ले ली थी.
बॉलीवुड में साल 1991 में शुरू किया सफर
अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का बॉलीवुड में सफर 1991 में शुरू हुआ था. उस समय ममता ने भारत समेत बांग्लादेशी मूवीज में भी काम किया. अपने करियर के दौर में अभिनेत्री अपनी हॉटनेस के लिए जानी जाती थीं. 1993 में बॉलीवुड में उस वक्त खलबली मच गई जब ममता ने स्टारडस्ट मैग्जीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया. मैग्जीन के मार्केट में आने के बाद काफी विवाद हुआ था और मैग्जीन की कॉपीस ब्लैक में बिकीं थीं. इस विवाद के बाद ममता पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.
90 के दशक में अंडरवर्ल्ड से रहा कनेक्शन!
90 के दशक में ममता कुलकर्णी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से जोड़ा गया था. तब कहा जाता था कि ममता को फिल्मों में काम अंडरवर्ल्ड की सिफारिश पर मिलता था. जिसको लेकर खूब चर्चाएं गर्म रहीं. यहां तक कहा जाता है कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने उन्हें फिल्म ‘चाइना गेट’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर जरूर लिया था. मगर राजकुमार उन्हें हटाना चाहते थे लेकिन अंडरवर्ल्ड से प्रेशर बढ़ने के कारण उन्हें मूवी में रखना पड़ा. बाद में ये खबरें भी सामने आई थीं कि दुबई में रहने वाले ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से ममता कुलकर्णी ने शादी कर ली है. इसके बाद ममता 10 सालों तक दुबई में ही रहीं थीं. ये भी कहा जाता है कि इस कपल ने दुबई में रहकर कई गैरकानूनी कामों को किया है. हालांकि ममता हमेशा इस तरह के आरोपों को सिरे से खारिज करती रही हैं.
2013 में भारत वापस लौटीं थीं ममता
ममता कुलकर्णी की आखिरी फिल्म ‘कभी तुम कभी हम’ साल 2002 में रिलीज हुई थी. इसके बाद ममता कुलकर्णी काफी लंबे वक्त तक गुमनामी का जीवन जीने के बाद 2013 में भारत लौटीं. उन्होंने उस वक्त ‘ऑटोबायोग्राफ़ी ऑफ़ ए योगिनी’ नाम की बुक लॉन्च की. तब ममता ने कहा था कि कुछ लोग दुनिया के कामों के लिए पैदा होते हैं, तो कुछ लोग ईश्वर के कामों के लिए. वह ईश्वर के लिए पैदा हुई हैं. उस समय भी ममता ने कुंभ में वापसी की थी. इस बार भी ममता महाकुंभ के दौरान ही नजर आईं हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Lauren Smathers
Want results without the usual marketing costs? Send your ad text to millions of website contact forms. One flat rate, no hidden charges, and guaranteed visibility. Reach out today to find out how this works—my info is below. Regards, Lauren Smathers Email: Lauren.Smathers@uniqueadvertising.pro Website: http://tsz2pm.marketing-with-contactforms.top







