Mahakumbh में ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह ममता बनीं महामंडलेश्वर, अब इस नाम से जानी जाएंगी

- Nownoida editor3
- 24 Jan, 2025
बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अपनी पिछली जिंदगी को त्याग कर महामंडेलश्वर बन गई हैं. ममता ग्लैमर और फिल्मों का रास्ता हमेशा के लिए छोड़कर एक नए जीवन की ओर आगे बढ़ गई हैं. प्रयागराज के संगम तट पर चल रहे महाकुंभ में ममता ने स्नान किया और अपनी पुरानी पहचान को हमेशा के लिए पीछे छोड़कर एक नई जिंदगी में कदम रख दिया है. अब ममता अभिनेत्री नहीं बल्कि महामंडेलश्वर श्री यामाई ममता नंद गिरि कहलाएंगी.
लंबे समय से फिल्मों से दूर थीं ममता
बॉलीवुड की ढेरों फिल्मों में ममता कुलकर्णी ने काम किया है. हालांकि पिछले काफी लंबे समय से ममता फिल्मों से दूर थीं और तपस्या कर रही थीं. अब वो पूरी तरह से संन्यासी बन चुकी हैं. ममता ने किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली है और आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया. ममता ने महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़े में संन्यास की दीक्षा ली. उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया गया है.
महामंडलेश्वर बन गईं ममता
किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और जूना अखाड़ा की महामंडेलश्वर स्वामी जय अंबानंद गिरी के सानिध्य में ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर बन गई हैं. शुक्रवार यानी 24 जनवरी की शाम ममता ने अपना पिंडदान किया. क्योंकि महामंडलेश्वर बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. महामंडलेश्वर बनने की एक बड़ी प्रक्रिया होती है.
ममता कुलकर्णी का फिल्मी करियर
ममता कुलकर्णी ने अपना फिल्मी करियर साल 1991 में तमिल फिल्म नन्नबरगल से शुरू किया था. इसके करीब 1 साल बाद साल 1992 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली हिंदी फिल्म मेरे दिल तेरे लिए थी जबकि ममता को उनकी असली पहचान साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म करण अर्जुन से मिली. जिसमें वो सलमान खान के अपोजिट नजर आईं थीं. राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान भी थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *