मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे सीएम योगी, अब दे दिया ये नया नारा
अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनावों पर सभी पार्टियों की निगाहें गड़ी हुई हैं. भाजपा और समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
- Amit Mishra
- 24 Jan, 2025
अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनावों पर सभी पार्टियों की निगाहें गड़ी हुई हैं. भाजपा और समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान के समर्थन में यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी और उनके प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा और एक नया नारा दे दिया 'ना जातिवाद, ना परिवारवाद, इस बार सिर्फ राष्ट्रवाद.'
"सपा सरकार में बड़े माफिया को मिलता था बड़ा ओहदा"
सीएम योगी ने नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान के मुद्दे को लेकर सपा को जमकर घेरते हुए कहा कि सपा की सरकार के वक्त जितना बड़ा माफिया होता था, उसे उतना बड़ा ओहदा मिलता था. यही तो इनकी पहचान होती थी. वहीं सीएम योगी की रैली के बाद से बीजेपी के कार्यकर्ता से लेकर बड़े पदाधिकारी तक काफी उत्साहित हैं. उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत का परचम लहराने का दावा किया है.
"सपा महाकुंभ का दुष्प्रचार कर, आस्था से कर रही खिलवाड़"
सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ महाकुंभ में करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर सपा के लोग महाकुंभ के बारे में दुष्प्रचार कर जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं. ये वही समाजवादी पार्टी है जिसने अपनी सरकर के दौरान सरयू के जल को रामभक्तों के खून से लाल कर दिया था. ये परिवारवादी लोग जातिवाद के नाम पर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. बीजेपी में परिवारवाद नहीं विकासवाद और राष्ट्रवाद होता है. सीएम योगी ने दो टूक कहा कि मिल्कीपुर की जनता-जनार्दन ने परिवारवाद को प्रश्रय देने वाली सपा को खारिज करने का मन बना लिया है. यहां पर चहुंओर सुशासन, समृद्धि एवं विकास का कमल खिलने वाला है.
सीएम की रैली से स्थानीय नेताओं के विरोध का हुआ खात्मा
बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार को मिल्कीपुर में रैली के द्वारा जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश की है. तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के स्थानीय नेताओं के विरोध को भी खत्म कर दिया है. इस रैली के दौरान मंच पर जहां एक ओर मिल्कीपुर से पूर्व विधायक और इस बार टिकट के प्रबल दावेदार बाबा गोरखनाथ दिखाई दिए, तो वहीं दूसरी तरफ ब्राह्मण वोट बैंक का चेहरा कहे जाने वाले पूर्व विधायक खब्बू तिवारी भी नजर आए. ब्राह्मणों की नाराजगी को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. बीजेपी सिर्फ विकास की राजनीति कर रही है. समाज का हर वर्ग बीजेपी के साथ खड़ा है. योगी जी की रैली के बाद मिल्कीपुर बीजेपी की जीत निश्चित हो गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







