केजरीवाल ने सीएम योगी के बयान का किया समर्थन, कर दी ये अपील

- Nownoida editor3
- 24 Jan, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से एक अपील की है. अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी से दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गाइड करने की अपील की है. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सड़कों पर खुलेआम गैंगवार हो रहे हैं. जिससे पूरी दिल्ली दहशत में हैं. दिल्ली को गैंगस्टर्स के हवाले नहीं छोड़ा जा सकता है।
मैं और जनता सीएम योगी की बात से पूरी तरह सहमत
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में अपने संबोधन में कहा कि गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए थे. सीएम योगी ने इस दौरान एक बहुत अच्छी बात कही थी जिसका पूरी दिल्ली के लोग समर्थन कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने मुद्दा उठाया था कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमा गई है. मैं और दिल्ली के लोग सीएम योगी की इस बात से 100 प्रतिशत सहमत हैं.
दिल्ली में 11 बड़े-बड़े गैंगस्टर्स के ग्रुप- केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में खुलेआम गैंगस्टर्स घूम रहे हैं. यहां पर 11 बड़े-बड़े गैंगस्टर्स के ग्रुप हैं, जिन्होंने पूरी दिल्ली को 11 हिस्सों में बांट रखा है. जिसकी वजह से खुलेआम व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है. व्यापारियों को धमकी भरे फोन आ रहे हैं कि 3-4 करोड़ दे दो, वरना पूरे परिवार को खत्म कर देंगे. दिल्ली की सड़कों पर गैंगवार हो रहे हैं जिसके कारण महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली में रोजाना 17 बच्चों और 10 महिलाओं का अपहरण हो रहा है. खुलेआम चाकूबाजी हो रही है और लोगों की हत्याएं हो रही हैं. चैन स्नेचिंग, चोरियां और डकैतियां की घटनाएं हो रही हैं.
"अमित शाह को समझाएं सीएम योगी"
केजरीवाल ने आगे बोला कि गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने बिल्कुल सही मुद्दा उठाया. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने कानून व्यवस्था ठीक कर दी है. यूपी में सीएम योगी ने सभी गैंगस्टर्स सफाया कर दिया है. मैं नहीं जानता कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक है या नहीं. मगर दिल्ली की सुरक्षा और दिल्ली के लोगों को सुरक्षित जिंदगी देना अमित शाह की जिम्मेवारी है. अगर योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था ठीक कर दी है. तो मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वो अमित शाह को बैठाकर समझाएं कि कैसे कानून व्यवस्था ठीक की जाती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *