https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अब एल्विश यादव के खिलाफ गाजियाबाद में दर्ज होगा केस, कोर्ट ने दिया आदेश, जानें क्यों?

top-news
कोर्ट ने नोएडा रेव पार्टी केस के गवाह सौरभ गुप्ता को धमकाने के आरोप में केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png



Ghaziabad: बिग बॉस फेम और प्रसिद्ध यू-ट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब गायिजाबाद कोर्ट ने एल्विश के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने नोएडा रेव पार्टी केस के गवाह सौरभ गुप्ता को धमकाने के आरोप में केस दर्ज करने का आदेश दिया है। बता दें कि नोएडा में रेव पार्टी में नशे के लिए सांप का जहर आपूर्ति करने के आरोप में सौरभ के भाई गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में दो नवंबर 2023 को मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में सौरभ गवाह हैं।

नोएडा रेव पार्टी के गवाह को धमकी देने का आरोप

राजनगर एक्सटेंशन निवासी सौरभ गुप्ता के अधिवक्ता पंडित प्रेम प्रकाश मिश्रा ने मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। जिसमें बताया कि गौरव गुप्ता ने नोएडा में रेव पार्टी में सांप के जहर की आपूर्ति की शिकायत एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में सौरभ गुप्ता गवाह है। इसी बात को लेकर एल्विश यादव और उसके समर्थकों ने गौरव गुप्ता और उनके परिवार के लोगों से रंजिश रखते हैं।

सौरभ और गौरव को जान से मारने की कोशिश का आरोप

कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया कि एल्विश सौरभ और गौरव को झूठे मामले में फंसाने या फिर एक्सीडेंट कर मारने की कोशिश में है। आए दिन धमकी देते हैं। 10 मई 2024 को एल्विश यादव और उसके समर्थक राजनगर एक्सटेंशन स्थित सोसायटी में कई गाड़ियों में सवार होकर आए थे। इस की शिकायत सौरभ गुप्ता ने नंदग्राम पुलिस को की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और एफआईआर भी नहीं दर्ज किया था।

पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट पहुंचे पीड़ित

इसके बाद पुलिस कमिश्नर को भी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। यहां भी को कोई सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। इस पर शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंदग्राम थाना पलिस को एल्विश यादव और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *