नोएडा में FIITJEE कोचिंग के मालिक समेत 8 के खिलाफ केस दर्ज, लाखों रुपये फीस लेकर अचानक बंद कर दिया सेंटर

- Nownoida editor1
- 25 Jan, 2025
Noida: अचानक बंद हुए FIITJEE कोचिंग सेंटर के खिलाफ अभिभावकों के प्रदर्शन को देखते पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने FIIT JEE के मालिक सहित 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नोएडा के सेक्टर 62 मे स्तिथ FIT JEE इंस्टिट्यूट में करीब 1000 छात्र पढ़ाई करते थे। रातों रात इंस्टिट्यूट बंद होने से छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
मंगलवार को अचानक कोचिंग पर लग गया ताला
सेक्टर-58 थाने में गौड़ सिटी निवासी सतसंग कुमार की शिकायत पर फिटजी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डीके गोयल, सेक्टर-62 फिटजी सेंटर के हेड रमेश पार्थ हल्दर, मोनिका, राजीव हल्दर, साधू राम बंसल, रुस्तम दिनशॉ बाटलीवाला, शशिकांत दूबे, मोहित सरदाना, आनंद रमन पी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सतसंग कुमार ने पुलिस को बताया कि अपने बच्चे का एडमिशन जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर में कराया था। FIITJEE कोचिंग सेंटर में मंगलवार तक कक्षाएं हुईं। मंगलवार को एक घंटे पहले छात्रों की छुट्टी कर दी गई। सेंटर पर बात करने पहुंचे तो पता चला कि सेंटर बंद कर दिया गया है और स्टाफ दूसरे कोचिंग सेंटर में चला गया है। जबकि कोचिंग सेंटर की तरफ से अभिभावक या छात्र को कोई जानकारी नहीं दी गई। इस सेंटर पर दो हजार से अधिक छात्र कोचिंग ले रहे थे। सभी ने लाखों रुपये की फीस दी है।
लाखों रुपये फीस एडवांस में लिए थे
सत्संग ने बताया कि अभिभावक गुरुवार को कोचिंग पहुंचकर बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद सेक्टर-58 थाना पुलिस ने कोचिंग के एकाउंटेंट से अभिभावकों की बातचीत कराई। सहमति नहीं बनने पर अभिभावकों की ओर से सेक्टर-58 थाने में शिकायत दी गई। अभिभावकों ने बताया कि 95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस फीस जमा है, जबकि कोर्स सिर्फ 40 फीसदी ही पूरा हुआ है। बता दें कि कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को महीनों से वेतन नहीं मिला, जिसके कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया। फिटजी की वेबसाइट के मुताबिक उसके देशभर में 73 सेंटर हैं। जिनमें से अधिकतर पर ताला लग चुका है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *