https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने पर बवाल, महिला और युवक में जमकर हाथापाई, थाना पहुंचा मामला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: डॉग्स को लेकर आए दिन कोई न कोई मामला सुर्खियों में आ ही जाता है. अब यूपी के गाजियाबाद में एक सोसायटी में महिला को स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाना महंगा पड़ गया. मामला इतना बढ़ गया कि महिला और युवक के बीच हाथापाई तक हो गई. वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया. फिर पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया और युवक को हिरासत में ले लिया.

युवती ने पुलिस में की शिकायत

मामला गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र अंतर्गत सिद्धार्थ विहार स्थित ब्रह्मपुत्र एनक्लेव सोसायटी का है. यहां सोसायटी में रहने वाली एक महिला आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थीं. तभी वहां मौजूद एक युवक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गया. महिला ने युवक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद युवक ने भी महिला पर लगातार थप्पड़ बरसाए.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोग एकत्र हो गए और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे. यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया था कि कोई भी व्यक्ति स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने से नहीं रोक सकता. कोर्ट ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि कुत्तों को तय स्थान पर ही सुरक्षित तरीके से खाना खिलाया जाए और इस दौरान अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए.

सोसायटी में लगातार तनाव

सोसायटी के कई निवासियों का कहना है कि डॉग फीडिंग को लेकर आए दिन विवाद खड़े हो जाते हैं. दूसरी ओर, डॉग लवर्स का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *