महाकुंभ मेला क्षेत्र में दूसरी बार लगी आग, दो गाड़ियां जलकर खाक

- Nownoida editor1
- 25 Jan, 2025
महाकुंभ मेला क्षेत्र में शनिवार की सुबह पार्किंग में खड़ीं दो गाड़ियों में आग लग गई। आग के कारण दो गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। चीफ फायद ऑफिसर महाकुंभ क्षेत्र प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका है। इलेक्ट्रिक कार में आग लगी थी। थोड़ी देर में दूसरी कार में भी आग पकड़ ली।
19 जनवरी को जल गए थे 170 टेंट
महाकुंभ में आग की यह
दूसरी घटना है। इससे पूर्व 19 जनवरी को सेक्टर 19
में आग लग गई थी। आग की वजह अभी साफ नहीं है।
इस घटना की भी जांच चल रही है। आशंका है कि खाना बनाते समय या हीटर से किसी टेंट
में आग लगी और उससे 170 से अधिक टेंट
जलकर खाक हो गए थे।
ट्रैफिक और संचार
व्यवस्था ध्वस्त
वहीं, महाकुंभ तीर्थराज
प्रयागराज में ट्रैफिक और संचार व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। 24 घंटे से मेला क्षेत्र के बाहर लगा है भीषण जाम। अफसर मामले को लेकर गंभीरता
नहीं बरत रहे हैं। पुलिस जगह-जगह स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं को रोक तो रही, लेकिन जाने का रास्ता नहीं दे पा रही है। भीषण जाम में आम
शहरी भी पिस रहे हैं। सरकारी स्कूल खुले हैं और प्राइवेट बंद हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *