https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

जूम एप से की थार की बुकिंग, फिर लेकर हो गए फरार, पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

top-news
जूम एप से की थार की बुकिंग, फिर लेकर हो गए फरार, पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: जूम एप के माध्यम से गाड़ी बुक कर हड़पने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कब्जे से हड़पी गई थार गाड़ी और फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

पकड़े गए आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बुक करके थार गाड़ी लेकर फरार हो गए थे. हड़पी गई गाड़ी को दहेज की गाड़ी बताकर चार लाख रुपए में बेचकर ये लोग फरार हो गए थे. बिसरख थाना पुलिस ने किया तीनों को गिरफ्तार किया है.

दिनांक 24 जनवरी को सुपरटेक ईकोविलेज-1 निवासी ने थाना बिसरख पर तहरीर देकर सूचना दी थी कि उनकी थार गाड़ी नं. यूपी 16 ई.एम 2430 जो उनकी पत्नी के नाम पंजीकृत है, वह इस गाड़ी को जूम एप से सम्बद्ध करके रेट पर देने का व्यवसाय करते है.

दिनांक 23 जनवरी को इसी जूम एप के माध्यम से वादी द्वारा उक्त कार को सूर्यकान्त नाम से बुक किया गया और बुंकिग के बाद एक व्यक्ति जतिन आया और कार को ले गया और उसके बाद से कार को वापस नहीं किया गया.

पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना बिसरख पर मु00सं0 065/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया. घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उच्चाधिकारी द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया था.

थाना बिसरख पुलिस द्वारा उपरोक्त गिरोह के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि उपरोक्त गिरोह के द्वारा इसी तरीके से जूम एप के माध्यम से किराये पर लेकर उनको हड़प लिया जाता है. दिनांक 25 जनवरी को थाना बिसरख पुलिस टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं सर्विलांस की मदद से चेकिंग के दौरान अभियुक्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने प्रशान्त ठाकुर, विनय सिरोही और जतिन वोइस को एटीएस गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से उपरोक्त मुकदमा से संबंधित थार गाड़ी रजि0 नं0 यूपी 16 ई.एम 2430 बरामद की गई है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *