यूपी पुलिस के जांबाज जवानों को गैलंट्री मेडल दिए जाने की घोषणा, जानें कौन हैं इस लिस्ट में शामिल
खाकी के सराहनीय कामों के लिए अब मेडल दिए जाने की घोषणा की गई है. जी हां यूपी पुलिस के जांबाज जवानों को राष्ट्रपति का वीरता पदक यानी गैलंट्री मेडल दिए जाने की घोषणा हुई है.
- Amit Mishra
- 25 Jan, 2025
खाकी के सराहनीय कामों के लिए अब मेडल दिए जाने की घोषणा की गई है. जी हां यूपी पुलिस के जांबाज जवानों को राष्ट्रपति का वीरता पदक यानी गैलंट्री मेडल दिए जाने की घोषणा हुई है. वहीं ये पुरुस्कार पाने वालों में गाजियाबाद में तैनात रह चुके IPS निपुण अग्रवाल, IPS दीक्षा शर्मा, ACP इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी और इंस्पेक्टर मुनेश का नाम शामिल है.
मेडल पाने वाले अधिकारियों को मिल रहीं बधाइयां
इसके साथ ही गाजियाबाद के CFO राहुल पाल को भी राष्ट्रपति वीरता पदक के लिए नामांकित किया गया है. मेडल पाने वाले अधिकारियों में से ज्यादातर अधिकारी ट्रांसफर होकर दूसरे जिलों में तैनाती पा चुके हैं. मगर इस समय एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह और फायर ब्रिगेड अधिकारी CFO राहुल पाल गाजियाबाद में ही तैनात हैं. जिन्हें मेडल मिलने की घोषणा होते ही लगातार बधाइयां मिल रही हैं.
दुजाना गैंग के बदमाश को ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने किया ढेर
जहां गाजियाबाद इंदिरापुरम सर्कल के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह की 20 अप्रैल 2024 शनिवार को दुजाना गैंग के बदमाश बिल्लू से मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में वेव सिटी में रंजिश में की गई हरेंद्र और जितेंद्र की हत्या में फरार चल रहे अपराधी बिल्लू और राकेश गैंगस्टर में मारे गए थे. बिल्लू पर 1 लाख रुपये और राकेश पर ₹50000 का इनाम रखा गया था. जिनमें मधुबन बापूधाम में बुनकर चौराहे के पास पुलिस और बदमाशों की दोनों तरफ से चल रही गोलीबारी के बीच राकेश ढेर हो गया था. वहीं इस मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था.
मॉल में लगी आग से 600 लोगों को जिंदा बचाया
गाजियाबाद में CFO राहुल पाल की तैनाती 3 नवंबर 2022 को हुई थी. वह लगातार जिले भर में लगने वाली आग को बुझाने का काम बखूबी करते आ रहे हैं, जिसमें इन्होंने एक मॉल में लगी आग के बीच लगभग 600 लोगों को जिंदा बचाया था. राहुल पाल के अब तक के कार्यकाल में 2924 आग की घटनाएं हुई हैं. जिनमें साल 2022 में 139 आग पर काबू पाने का काम इनकी टीम ने कर दिखाया था. 2023 में 1068 छोटी-बड़ी आग की घटनाओं पर काबू पाने का काम राहुल पाल ने किया है. इसके साथ ही साल 2024 में 1607 आग लगने की घटनाओं में आग बुझाने का काम उनकी टीम ने बखूबी किया. इस उत्कृष्ट सेवा के लिए राहुल पाल को गैलंट्री अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







