नोएडा में गणंतत्र दिवस की धूम, पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र और डीएम ने किया झंडारोहण
- Sajid Ali
- 26 Jan, 2025
Noida: देशभर में आज यानि 26 जनवरी को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। देश की राजधानी दिल्ली में लालकिला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशवासियों को बधाई दी एवं भारत के विजन को प्रस्तुत किया। इसी तरह गौतमबुद्ध नगर में भी जगह-जगह गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण करने के साथ विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
डीएम ने क्लेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ध्वजारोहण करते सलामी ली। इसके साथ अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। वहीं, सेक्टर 51 में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया। कलराज मिश्र को सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने दी सलामी। वहीं, पूर्व राज्यपाल ने देश को आजाद कराने वाले शहीदों को याद किया।
पूर्व राज्यपाल ने किया सम्मानित
इस मौके पर कलराज मिश्र ने कर्मचारियों और मजदूरों को शॉल देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही पौधा रोपण कर देश के लोगों को गणतंत्र दिवस की दी बधाई। इस मौके पर
कलराज मिश्र ने कहा कि देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है। विश्व
में भारत की अलग पहचान बनी ही और हर मंच पर बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा
देश लोकतांत्रिक देश है। आने वाले समय में और ज्यादा मजबूत होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







