https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में बदले गए कई चौकी प्रभारी, जानिए कौन कहां गया, यहां देखें पूरी लिस्ट

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. कई चौकी प्रभारी बदले गए हैं. कई को थाना से चौकी में भेजा गया है तो कई को चौकी से थाना भेजा गया है. विभाग की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

पुलिस विभाग ने जारी किए आदेश

पुलिस के द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि प्रशासनिक आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए उपनिरीक्षक को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाता है. यह आदेश पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर महोदय के आदेश संख्या आयुक्त जीबीएन- 4 / 2020 दिनांक: 28.01.2020 के क्रम में सेन्ट्रल नोएडा जोन में गठित पुलिस स्थापना बोर्ड की दिनांक 6.09.2025 को हुई बैठक में लिये गये निर्णयानुसार निर्गत किया जा रहा है.


औद्योगिक क्षेत्र की इन्हें मिली जिम्मेदारी

प्रभात कुमार को प्रभारी चौकी, 25 फुटा, थाना सेक्टर- 63 से प्रभारी चौकी, तिलपता, थाना सूरजपुर ट्रांसफर किया गया है. अखिलेश कुमार को थाना फेज- 2 से प्रभारी चौकी, 25 फुटा थाना सेक्टर- 63 भेजा गया है. प्रीति गर्ग को थाना सेक्टर- 63 से प्रभारी चौकी, औद्योगिक क्षेत्र, थाना इकोटेक- 3 में पदस्थापित किया गया है. आरती शर्मा को प्रभारी चौकी, सेक्टर- 137, थाना सेक्टर- 142 से प्रभारी चौकी, उद्योग विहार, थाना इकोटेक-3 में भेजा गया है.

प्रीति सिंह को पंचशील की जिम्मेदारी

अरुण वर्मा की प्रभारी चौकी, सेक्टर- 145, थाना सेक्टर- 142 से हटाकर प्रभारी चौकी, सेक्टर- 137, थाना सेक्टर- 142 में पोस्टिंग की गई है. पूनम बघेल को प्रभारी चौकी, उद्योग विहार, थाना इकोटेक- 3 से हटाकर प्रभारी चौकी, सेक्टर- 145, थाना सेक्टर- 142 भेजा गया है. प्रीति सिंह को थाना बादलपुर से प्रभारी चौकी, पंचशील, थाना फेज-2 में ट्रांसफर किया गया है.

तिलपता को संभालेंगे राजवीर सिंह

अमित कुमार का ट्रांसफर थाना बिसरख से प्रभारी चौकी, रोजा जलालपुर, थाना बिसरख में किया गया है. सोहनवीर सिंह का तबादला प्रभारी चौकी, पंचशील, थाना फेज- 2 से थाना सूरजपुर में किया गया है. वहीं, राजवीर सिंह को प्रभारी चौकी तिलपता थाना सूरजपुर से थाना फेज- 2 भेजा गया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *