https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

यीडा सेक्टर- 8F में बनाएगा लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग, हर दिन इतने टन कार्गो का होगा आयात-निर्यात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर- 8F को लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग हब के रूप में विकसित करेगा. यह फैसला यीडा की बोर्ड बैठक में लिया गया.

नियुक्त किया जाएगा कंसल्टेंट

यीडा के विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट पर जल्द ही कार्गो फ्लाइट सहित सभी उड़ानें शुरू हो जाएंगी, जिससे इस क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग की मांग बढ़ेगी. “सेक्टर-8F एयरपोर्ट के पास होने से सामान का भंडारण और परिवहन आसान होगा. सेक्टर के विकास के लिए जल्द ही एक कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा.

लाखों टन कार्गो के आयात और निर्यात

कंसल्टेंट की स्टडी के आधार पर प्लॉट के आकार और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर सेक्टर का लेआउट प्लान बनाया जाएगा, ताकि भविष्य की योजनाओं को लागू किया जा सके. अधिकारियों ने बताया कि अनुमान है कि पहले ही दिन से एयरपोर्ट लगभग 20 लाख टन कार्गो आयात और निर्यात का काम देखेगा. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से रोजाना निर्यात किए जाने वाले सामान को अब नोएडा से ही विदेशों में भेजा जा सकेगा.

मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क भी बनेगा

नोएडा एयरपोर्ट से कार्गो आयात और निर्यात सस्ता और आसान हो जाएगा, साथ ही कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि उद्यमी इन लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग सुविधाओं में अपने सामान स्टोर कर सकेंगे, जिससे आयात-निर्यात की प्रक्रिया सुगम होगी. इस बीच, यीडा नोएडा एयरपोर्ट से लगभग 10 किमी दूर टप्पल बजना में एक बड़े मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP) के लिए भी योजनाएं बना रहा है.

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

यह सुविधा, यीडा के मास्टर प्लान 2031 (फेज II) के तहत प्रस्तावित है. इसके लिए, यीडा ने टप्पल क्षेत्र में लगभग 1,900 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है. साथ ही, ₹1040 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की सुरक्षा और अवैध कब्ज़े को रोकने के लिए भूमि रजिस्ट्री पर रोक जैसे कदम भी उठाए गए हैं. इस पार्क का उद्देश्य वेयरहाउसिंग, कार्गो हैंडलिंग और यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी को एक साथ जोड़ना है, जिससे गाजियाबाद सहित व्यापक क्षेत्र को लाभ होगा.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *