ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद; चार मूर्ति चौक पर अंडरपास को वाहनों के लिए खोलने की तैयारी

- Nownoida editor1
- 10 Sep, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक पर ट्रैफिक की समस्या से वाहन चालकों को जल्द आंशिक तौर पर राहत मिल सकती है। चैराहे पर निर्माणाधीन अंडरपास की छत (स्लेप) का कार्य शीघ्र पूरा होने वाला है। इसके बाद इसे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। वाहन इसके ऊपर से गुजर सकेंगे। हालांकि चैराहे से दोनों तरफ अंडरपास का कार्य पूर्ण होने में अभी छह माह लगेंगे।
अंडरपास के निर्माण कार्य का जायजा लिया
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने मंगलवार को अंडरपास के निर्माण कार्य का जायजा लिया और अंडरपास का निर्माण तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही अंडरपास की छत (स्लेप) का कार्य पूरा कर वाहनों के लिए शीघ्र खोल देने के निर्देश दिए, ताकि वाहन चालकों को आंशिक रूप से राहत मिल सके। सीईओ अंडरपास के चारों ओर पैदल घूमे। वर्क सर्किल एक के वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर ने अंडरपास के कार्य प्रगति से एसीईओ को अवगत कराया। सीईओ ने सभी सर्विस रोड का दुरुस्त करने और चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए। फुटओवर ब्रिज को भी देखा। फुटओवर ब्रिज में लगे लिफ्ट का नियमित रखरखाव करने के निर्देश दिए।
60, 80 और 130 मीटर रोड का भी लिया जायजा
सीईओ एनजी रवि कुमार ने 60 मीटर रोड की सर्विस रोड को चैड़ा करने करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे 80 मीटर रोड देखने पहुंचे। ऐस सिटी के पास से 60 मीटर और 130 मीटर रोड को जोड़ते हुए बनी इस रोड को शीघ्र कंपलीट करने के निर्देश दिए। लगभग 100 मीटर दूरी में जमीन विवाद के चलते रोड कंपलीट नहीं हो पा रही। सीईओ ने 130 मीटर रोड का भी जायजा लिया और बस-वे का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए।
सड़कों पर गड्ढों को तत्काल भरने के निर्देश
गौरतलब है कि विगत रविवार को एसीईओ सुमित यादव भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों का जायजा लेने पहुंचे और अलग-अलग जगहों पर जाकर ट्रैफिक और सड़कों का हाल देखा। एसीईओ सबसे पहले चार मूर्ति चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास को देखा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को भी परखा। इसके बाद एसीईओ ने गौड़ सिटी टू स्थित 12वें एवेन्यू के सामने की रोड का जायजा लिया। आसपास के लोगों से बातचीत की। निवासियों ने रोड को दुरुस्त कराने और सेंट्रल वर्ज पर आरसीसी वाल का निर्माण कराने की मांग की। एसीईओ ने सेक्टर-4 की सड़कों का जायजा लिया। सड़कों पर गड्ढों को तत्काल भरने के निर्देश दिए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *