निर्माणाधीन तीन एफओबी पर उद्घाटन से पहले ही विज्ञापन शुरू, खुलेआम हो रहा नियमों का उल्लंघन

- Nownoida editor2
- 11 Sep, 2025
Greater Noida: सूरजपुर-कासना मार्ग पर तीन प्रमुख स्थानों पर बन रहे फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. एफओबी का औपचारिक उद्घाटन व पूर्णता प्रमाण पत्र जारी हुए बिना ही विज्ञापन करना शुरू कर दिया है. इससे हर माह लाखों रुपये की कमाई हो रही है.
यहां पर बन रहा है एफओबी
निर्माणाधीन तीनों एफओबी में अभी लिफ्ट सहित कुछ अन्य कार्य होने बाकी हैं. सुरक्षा के उपाय किए जाने हैं. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-1, 2 व 3 में स्थित 50 से अधिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों की सुविधा के लिए सूरजपुर-कासना मार्ग पर जिला न्यायालय के सामने, सेक्टर गामा-1 जगत फार्म मार्केट और सेक्टर अल्फा-1 व कैलाश अस्पताल के सामने प्राधिकरण द्वारा एफओबी का निर्माण कराया जा रहा है.
कंपनी 15-20 साल तक करेगी संचालन
बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) आधार पर बनाए जा रहे इन तीनों एफओबी का ठेका एक ही कंपनी के पास है. कंपनी 15-20 साल तक रखरखाव और संचालन करेगी. कार्यदायी संस्था विज्ञापन कर निर्माण पर आने वाले खर्च की भरपाई करेगी. विज्ञापन से होने वाली कमाई में कुछ हिस्सा प्राधिकरण को भी मिलता है. खास बात यह है कि लेटलतीफी के चलते अभी काम तक पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में प्राधिकरण ने पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है.
नियमों का उल्लंघन कर विज्ञापन
प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तीनों एफओबी का औपचारिक उद्घाटन नहीं किया गया है. इसके लिए कोई तिथि भी निर्धारित नहीं हुई है. नियमानुसार कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र (सीसी) जारी होने के बाद ही कार्यदायी संस्था विज्ञापन कर सकती है, लेकिन यहां नियमों को खुलेआम उल्लंघन करते हुए पिछले एक माह से अधिक समय से विज्ञापन किया जा रहा है. निर्माणाधीन तीनों एफओबी पर कई बड़े संस्थानों के विज्ञापन किए जा रहे हैं. इससे हर माह लाखों रुपये की कमाई हो रही है. एफओबी के दोनों तरफ विज्ञापन के बोर्ड लगे हैं, लेकिन प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
फरवरी में ही होनी थी शुरुआत
सेक्टर गामा-1 जगत फार्म मार्केट के सामने बन रहे एफओबी को बीते फरवरी माह में चालू किए जाने का दावा किया गया था,लेकिन छह माह का समय बीत जाने के बाद भी चालू नहीं किया गया। यहां पर हर रोज बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं. इस मार्ग पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *