https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एक ही एप से NMRC और DMRC के लिए मिलेंगे टिकट, लोकेश एम ने लॉन्च किया एप, जानिए कैसे ले सकते हैं टिकट

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने मोबाइल ऐप NMRC टिकट" के जरिए DMRC का क्यूआर कोड से टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की है. यही सुविधा DMRC के मोबाइल ऐप "दिल्ली मेट्रो सारथी" पर भी उपलब्ध है.

अलग-अलग क्यूआर कोड से टिकट

मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के पास अब किसी एक मोबाइल ऐप का उपयोग करने विकल्प है. एप्लीकेशन के माध्यम से NMRC और DMRC दोनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. यह ऐप संबंधित DMRC या NMRC स्टेशनों के लिए टिकट जारी करेगा. DMRC और NMRC नेटवर्क के लिए दो अलग-अलग क्यूआर कोड होंगे.

जान सकते हैं टिकट की स्थिति भी

इसके अलावा, ऐप में वैध टिकट की स्थिति की जांच करने की सुविधा भी होगी. यानी टिकट इस्तेमाल हो गया है या एक्सपायर हो गया है, इसका भी पता चल सकेगा. नोएडा के सेक्टर 29 के दफ्तर में MD लोकेश एम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.  

टिकट लेने में होगी आसानी

NMRC के एमडी लोकेश एम ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो के टिकट लेने के लिए दो अलग-अलग एप इस्तेमाल करना पड़ता था. अब इसे इंटिग्रेट कर दिया गया है. अब एक ही एप में दो क्यूआर कोड निकलेगा. तो कोई भी पैसेंजर आसानी से नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो दोनों के लिए टिकट मिल जाएगा.

भविष्य में एक क्यूआर कोड करने की कोशिश

लोकेश एम ने भविष्य में एक ही क्यूआर कोड से दोनों मेट्रो के लिए टिकट मिलने की संभावना को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए सॉफ्टवेयर में बहुत काम करना पड़ेगा. इस पर काम कर रहे हैं. इसमें अभी काफी सॉफ्टवेयर को डेवलप करना है. आने वाले दिनों उसमें डेवलपमेंट का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बोडाकी से डिपो तक के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है. 416 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू होगा. यह 2.6 किलोमीटर का प्रोजेक्ट है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *