परिजन नहीं राजी हुए तो प्रेमी जोड़े ने एक साथ दे दी जान, पेड़ से लटके मिले शव
- Shiv Kumar
- 27 Jan, 2025
यूपी के बुलंदशहर में प्यार का दर्दनाक अंत देखने को मिला है। परिवार और समाज ने जब साथ रहने की इजाजत नहीं दी तो प्रेमी जोड़े ने साथ जीने-मरने के वादे का पूरा करने के लिए खौफनाक उठा लिया। प्रेमी जोड़े ने एक साथ पेड़ से फांसी का फंदा लटकर जान दे दी। सुबह जब ग्रामीणों खेतों की तरफ गए तो पेड़ से लटका शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
सीओ डिबाई शोभित कुमार ने
बताया कि थाना छतारी क्षेत्र के गांव पंडरावल के पास युवक और युवती शव पेड़ से लटके
होने की सूचना मिली थी। जो आपस में प्रेमी युगल बताये जा रहे हैं।सूचना के बाद
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया। इसके साथ ही
पंचनामा की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के हर
पहलू की बारीकी से पुलिस जांच कर रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







