आगरा में भीषण हादसा; महाकुंभ से दिल्ली लौट रही कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक में घुसी, चार लोगों की मौत

- Nownoida editor1
- 27 Jan, 2025
आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई।जिससे कार दूसरी लाइन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे पति-पत्नी के साथ मासूम बेटे और बेटी की लाश को बाहर निकाला।
दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता के परिवार की मौत
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाले
ओमप्रकाश आर्या दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता थे। ओमप्रकाश कार से परिवार के साथ
प्रयागराज महाकुंभ गए हुए थे। स्नान के बाद पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और चार वर्ष के बेटा विनायक के साथ वापस
दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार उछलकर
एक्सप्रेस-वे की दूसरी लाइन में पहुंच गई।
दूसरे लेन में आ रहे ट्रक में घुसी कार
बताया जा रहा कि इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक में कार घुस
गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज धमाके के साथ कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में ओमप्रकाश के साथ पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद
एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पुंचकर कार में फंसे शवों
को बमुश्किल बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त कार को हटवाया और जाम को खुलवाया। आगरा पुलिस ने बताया कि मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आगरा आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *