बुलंदशहर में अवैध खनन हो गया जानलेवा, जा चुकी है कई जानें, प्रशासन बेखबर
- Nownoida editor2
- 27 Jan, 2025
Bulandshahr: बीबीनगर
क्षेत्र के परतापुर गांव में चल रहे अवैध खनन अब बना जानलेवा हो गया है. खनन में शामिल वाहनों से लगातार
हादसे हो रहे. परतापुर गांव के जंगल में अवैध खनन कर गुलावठी की तरफ जाने वाले
डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली से इस इलाके में हादसे होते रहते हैं.
ट्रैक्टर टॉली ने कार को मारी टक्कर
आज भी मिट्टी से भरे बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने गुलावठी में एक कार में जोरदार
टक्कर मार दी. जिससे दिल्ली निवासी कार सवार पूरे परिवार के साथ बाल बाल बचा.
गुलावठी पुलिस ने टक्कर मारने वाला मिट्टी से भरा ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे
में ले लिया है. वहीं चालक समेत 2 लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
हादसे में जा चुकी है मां बेटे की जान
दिन-रात मिट्टी ढ़ोने वाले डंपर और ट्रैक्टर-ट्राली आमजन के लिए जानलेवा बने
हुए हैं. इन वाहनों से
हाल में कई मौत हो चुकी हैं, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. इसी सप्ताह गुलावठी में मिट्टी
भरे डंपर की टक्कर से हापुड़ निवासी बाइक सवार मां-बेटे की हादसे में मौत हो गई थी,
वहीं इस घटना में पुत्र वधु भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
उसके पहले समकोला गांव में मिट्टी लदे डंपर के कुचलने से युवक की दर्दनाक मौत
हुई थी. खनन माफिया एक बार फिर जोरों से फिर सक्रिय हो गए हैं. आखिर कब लगेगी खनन
में शामिल इन बेकाबू वाहनों पर लगाम ? रोड पर अन्य वाहनों से भी आये दिन इनकी भिड़ंत होती रहती है.
सड़क पर दिन रात पुलिस के रहते आखिर कैसे मिट्टी से भरे डंपर और
ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाए जाते हैं. इसे लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं स्थानीय लोग डीएम को इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं. लोगों
का कहना है कि परतापुर के खनन से कई मौत हो चुकी हैं, ऐसे में आखिर प्रशासन फिर भी क्यों नहीं
चेत रहा है?
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







