https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Kanpur में बुजुर्ग दादी का भयानक कांड, पहले के साथ भागी फिर लौटी अब दूसरे के साथ की ये बड़ी हरकत

top-news
कहा जाता है कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है. मगर ऐसा कम ही देखने को मिलता है जैसे वाकया कानपुर से सामने आया है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

कहा जाता है कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है. मगर ऐसा कम ही देखने को मिलता है जैसे वाकया कानपुर से सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद परिजन लोक लाज को बचाने के डर से पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. दरअसल एक दादी अपने 30 साल के प्रेमी संग नौ दो ग्यारह हो गई हैं. जिसके बाद परेशान परिजनों ने थाने पहुंच मामला दर्ज कराया है. 

30 साल के प्रेमी संग रफूचक्कर हुईं दादी 

बताया जा रहा है कि बजरिया थाना क्षेत्र के पीरोड के पास एक गांव में एक फूल का व्यापार करने वाला परिवार रहता है. फूल व्यापारी का भरा पूरा परिवार है. जिसमें पति-पत्नी, तीन बच्चे और मां शामिल हैं. यहां तक कि एक बेटे की शादी भी हो चुकी है. जिसका खुद का एक बेटा भी है. फूल व्यापारी की पत्नी जो कि अब दादी बन चुकी है. फिलहाल अपने 30 साल के प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई हैं. घरवालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका. परिवारवालों की मानें तो 8 साल पहले भी दादी एक लड़के के साथ भाग चुकी हैं लेकिन फिर वापस लौट भी आ गईं थीं. 

8 साल पहले भी कर चुकी हैं ऐसा ही कारनामा 

वहीं दादी ने एक बार फिर 8 साल पुराना वाकया दोहरा दिया है. इस बार दादी 30 साल के लड़के के साथ भाग गई हैं. बेटे ने बताया कि उसकी मां घरवालों के बारे में जरा सा भी नहीं सोचती हैं. आए दिन पिताजी के साथ भी मारपीट किया करती है. इस मामले में थाना में तहरीर देकर पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है. बजरिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है. महिला और उसके प्रेमी की तलाश जारी है. जल्द ही दोनों का पता लग जाएगा. फिलहाल मामले को लेकर आगामी कार्रवाई जारी है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *