https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख रुपये इनाम

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा की याद में 25वां कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को सेक्टर 21ए स्थित नोएडा  स्टेडियम में शुरू हो गया है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में मानव सेवा समिति, एनपीडीए, एनईए, नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट और बीएस फाउंडेशन के सहयोग से हो रहे टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें विधायक पंकज सिंह, नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम और  नोएडा विधायक पंकज सिंह ने  रविवार को रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान अतिथियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी की।

10 दिनों तक चलेगा टूर्नामेंट
बता दें कि लगातार दस दिन तक नोएडा स्टेडियम में क्रिकेट मैच होंगे। जिसमें अलग अलग स्थानों से आई लगभग आठ क्रिकेट टीमें प्रतिभाग करेंगी। विजेता टीम को एक लाख और उप विजेता टीम को मिलता 50 हजार रुपये इनाम मिलेगा।  वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम में देशभक्ति से सराबोर माहौल देखने को मिला। उद्घाटन अवसर पर स्कूली बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता ने सभी का मन मोह लिया।
प्रतिभाओं को मिला सम्मान
इस दौरान जज डॉ. हिमानी ने बीजीएस विजनाथम स्कूल को प्रथम, मयूर स्कूल को द्वितीय और एलन हाउस पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान दिया गया। इसके अलावा समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं नौ महिलाओं को ‘नारी सम्मान’ से नवाजा गया। जिनमें शिखा चतुर्वेदी, नीना सागर, डॉ. अलंकृता मानवी, मीनाक्षी त्यागी, बिमलेश शर्मा, ऋतु सिन्हा, संजना कनोत्रा, रेखा शर्मा और नम्रता नारायण शामिल थीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. लोकेश एम ने शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं से देशसेवा और ईमानदारी का आह्वान किया। विधायक पंकज सिंह ने कहा कि आज के युवाओं में नया भारत बनाने की शक्ति और संकल्प है। समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *