पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की आसिफ की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, 5 गिरफ्तार
- Nownoida editor2
- 09 Oct, 2025
Ghaziabad: मसूरी थाना क्षेत्र में 7 अक्टूबर की रात हुई युवक की हत्या का गाजियाबाद पुलिस ने
खुलासा कर दिया है. पत्नी ने अपने प्रेमी और
तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर आसिफ की हत्या की थी. आसिफ अपनी पत्नी अर्शी और रिहान
के बीच प्रेम में बाधा बन रहा था. इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया.
गुल्लू के भाई ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी, उसके प्रेमी और तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे
और कारतूस बरामद किए गए हैं. एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने
बताया कि 7 अक्टूबर की रात
करीब 8 बजे आसिफ उर्फ
गुल्लू निवासी डासना की फरीदाबाद अंडरपास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के भाई की तहरीर पर थाना मसूरी में
मामला दर्ज किया गया था.
आसिफ पर दर्ज के कई मुकदमे
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ग्रामीण और एसीपी मसूरी के नेतृत्व में
विशेष टीम का गठन किया गया.
जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी अर्शी के मोहल्ले में रहने वाले युवक
रिहान के साथ प्रेम संबंध थे. मृतक आसिफ पर पहले से कई
मुकदमे दर्ज थे और वह हाल ही में अप्रैल 2025 में जेल से रिहा हुआ था.
पत्नी के प्रेम में बन रहा था रोड़ा
मृतक के जेल से आने के बाद अर्शी और रिहान के मिलने-जुलने में दिक्कत आने लगी
थी. इसी कारण दोनों ने षड्यंत्र रचकर आसिफ की
हत्या की योजना बनाई. इसके लिए रिहान ने अपने साथियों बिलाल, जीशान और उमेश को शामिल किया. योजना के अनुसार आसिफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस हत्याकांड में रिहान, बिलाल, जीशान, उमेश और अर्शी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी गुलफाम और दानिश फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







